IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इस मैच के दौरान तिलक वर्मा ने ट्रेविस हेड का बेहतरीन कैच पकड़कर सबको चौंका दिया। इस कैच को देखकर कई लोगों को सूर्यकुमार यादव के T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबले के अविश्वसनीय कैच की याद आ गई है। तिलक का ये कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
