Get App

Tilak Varma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में तिलक वर्मा ने पकड़ा शानदार कैच, लोगों को याद आया सूर्या का कैच

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी। टीम इंडिया 18.4 ओवर में सिर्फ 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। वहीं इस मैच के दौरान तिलक वर्मा ने ट्रेविस हेड का बेहतरीन कैच पकड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 9:02 PM
Tilak Varma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में तिलक वर्मा ने पकड़ा शानदार कैच, लोगों को याद आया सूर्या का  कैच
Tilak Varma: तिलक का ये कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इस मैच के दौरान तिलक वर्मा ने ट्रेविस हेड का बेहतरीन कैच पकड़कर सबको चौंका दिया। इस कैच को देखकर कई लोगों को सूर्यकुमार यादव के T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबले के अविश्वसनीय कैच की याद आ गई है। तिलक का ये कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे लिया तिलक वर्मा ने कैच

तिलक वर्मा ने बाउंड्री लाइन पर ये शानदार कैच ऑस्ट्रेलिया की पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिला। जब वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को 28 रन पर आउट किया। हेड ने गेंद को लॉन्ग-ऑफ के ऊपर मारने की कोशिश की। ये गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पार करके सीधे छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन तिलक वर्मा ने इसे कैच में तब्दील कर दिया। कैच पकड़ते ही तिलक वर्मा का संतुलन बिगड़ गया और वे बाउंड्री के बाहर जाने लगे। उन्होंने खुद को संभालते हुए गेंद को हवा में उछाला, फिर लाइन के अंदर वापस आते ही उसे पकड़कर कैच पूरा कर लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें