EPFO: क्या आप भी भूल गए हैं UAN का पासवर्ड? नहीं खोल पा रहे PF अकाउंट, जानें कैसे जेनरेट कर सकते हैं दोबारा

EPFO UAN Number: आप अपने पीएफ (Provident Fund-PF) का UAN नंबर भूल गए हैं तो दोबारा जेनरेट कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 09, 2022 पर 7:14 PM
Story continues below Advertisement
नया UAN लॉगिन पासवर्ड कम से कम 20 लेटर से लेकर तक लेटर का हो सकता है।

EPFO UAN Number: आप अपने पीएफ (Provident Fund-PF) का UAN नंबर भूल गए हैं तो दोबारा जेनरेट कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीए का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है, जो कि एक 12 अंकों का पहचान नंबर होता है। इसी 12 अंकों के पहचान नंबर पर कंपनी और कर्मचारी पीएफ के लिए पैसा जमा करते हैं। नौकरी बदलने पर भी आपका पहचान नंबर नहीं बदलता। नई कंपनी उसी नंबर को आगे जारी करते हुए पीएफ का पैसा जमा करती  है। आइए जानते हैं कैसे पासवर्ड जेनरेट कर सकते हैं।

ऐसा होना चाहिए पासवर्ड

नया UAN लॉगिन पासवर्ड कम से कम 20 लेटर से लेकर तक लेटर का हो सकता है। जिसमें कम से कम चार अक्षर, दो अंक और एक स्पेशल कैरेक्टर होना चाहिए। उसमें एक कम से कम एक अपरकेस और एक लोअरकेस लेटर होना चाहिए।


EPF यूएएन पासवर्ड रीसेट करने का ये है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: ईपीएफओ की वेबसाइट या सदस्य ई-सेवा पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 2: 'Forgot Password' विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: UAN की जानकारी दें।

स्टेप 4: 'सबमिट' पर क्लिक करें।

नोट: इस स्टेप के बाद, स्क्रीन पर रजिस्टर फोन नंबर दिखाई देगा। यहां आप अपना रजिस्टर फोन नंबर भी बदल सकते हैं।

स्टेप 5: पर्सनल जानकारी विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, केवाईसी टाइप और डॉक्यूमेंट्स के नंबर डाले।

स्टेप 6: ' Verify' पर क्लिक करें।

स्टेप 7: यदि जाकारी रिकॉर्ड से मेल खाते हैं, तो दिए गए फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है।

स्टेप 8: नया कस्टम पासवर्ड डालें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।

स्टेप 9: उपयोगकर्ता को एक वैरिफिकेशन का मैसेज आएग कि आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक अपडेट हो गया है।

लॉग इन के बाद ऐसे बदल सकते हैं मौजूदा पासवर्ड

स्टेप 1: यूएएन पोर्टल पर लॉग इन करें।

स्टेप 2: 'Account Settings' पर क्लिक करें।

स्टेप 3: दी गई जगह पर पुराना और नया पासवर्ड डाले।

स्टेप 4: 'अपडेट' पर क्लिक करें।

स्टेप 5: वैरिफाई करने के लिए 'ओके' पर क्लिक करें।

स्टेप 6: यूजर को पासवर्ड बदल जाने का मैसेज आ जाएगा।

Railway के टेंडर्स में ऐसे हो रहा था बड़ा ‘खेल’, अब CCI ने लगाई 7 कंपनियों पर पेनाल्टी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 09, 2022 7:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।