Zomato: आज के इस मॉर्डन समय में आज लोगों को जब भूख लगता है तो उनके पास किचन में आने के अलावा तुरंत घर के दरवाजे पर खाना मंगाने का भी ऑपशन रहता है। 5जी के जमाने में पर फोन से ऑर्डर करने के देरी और कुछ ही देर में खाना आपके दरवाजे पर। आज के समय में कई ऐसी कंपनियां है, जो खान ठंडा होने से पहले यानी 10 मिनट में ही आपके पास पहुंत जाता है।