क्रेडिट कार्ड का आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया है? अपने Bank FD पर आप क्रेडिट कार्ड इश्यू करा सकते हैं

क्रेडिट कार्ड का अप्लिकेशन कई वजहों से बैंक रिजेक्ट कर देते हैं। इनमें खराब क्रेडिट स्कोर, रेगुलर इनकम नहीं होना शामिल हैं। ऐसे में ग्राहक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे पर बैंक को क्रेडिट कार्ड इश्यू करने को कह सकता है

अपडेटेड Mar 29, 2024 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में आम तौर पर कम क्रेडिट लिमिट मिलती है। यह एफडी अमाउंट का कुछ हिस्सा हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने की कई वजहे हैं। इससे पेमेंट में आसानी होती है। कई बार बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी इससे गुड्स या सर्विस का पेमेंट किया जा सकता है। लेकिन, अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है या आपकी रेगुलेर इनकम नहीं है तो बैंक आपको रेगुलेर क्रेडिट इश्यू करने से इनकार कर सकता है। बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू करते वक्त यह देखते हैं कि व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने की क्षमता है या नहीं। ऐसी स्थितियों में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के आधार पर क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं।

FD पर क्रेडिट कार्ड इश्यू करने में बैंक को लॉस का डर नहीं

एफडी पर जारी किए गए क्रेडिट कार्ड को सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड माना जाता है। इसमें बैंक ग्राहक के एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी करता है। इससे बैंक को यह सेफ्टी मिल जाता है कि अगर ग्राहक किसी वजह से क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में नाकाम रहता है तो वह उसके एफडी से अपना पैसा रिकवर कर सकता है। आम तौर पर बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल को चुकाने के लिए 60-75 दिन का वक्त देते हैं।


पेमेंट में डिफॉल्ट पर बैंक एफडी से पैसे रिकवर करता है

अगर बिल पेमेंट की डेडलाइन खत्म हो जाने के बाद भी ग्राहक पैसा नहीं चुकाता है तो बैंक एफडी को लिक्विडेट कर देता है। बैंक अपना पैसा रिकवर करने के बाद बाकी पैसा ग्राहक को वापस कर देता है। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि बैंक सिर्फ रेगुलर एफडी पर क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं। वे टैक्स-सेविंग एफडी पर क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करते। टैक्स-सेविंग एफडी का इस्तेमाल टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स में डिडक्शन क्लेम करने के लिए करते हैं।

बैंक एफडी पर इंटरेस्ट का पेमेंट जारी रहता है

अगर बैंक ने आपको नॉर्मल क्रेडिट कार्ड या अनसेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड इश्यू करने से इनकार कर देता है तो आप उससे एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड इश्यू करने को कह सकते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक में कंज्यूमर बैंकिंग के हेड विराट दीवानजी ने कहा कि एफडी पर कार्ड इश्यू होने के बाद ग्राहक को क्रेडिट कार्ड की सभी सुविधाएं मिलती हैं साथ ही उसके एफडी पर इंटरेस्ट मिलना भी जारी रहता है।

क्रेडिट लिमिट नॉर्मल कार्ड के मुकाबले कम 

पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट पारिजात गर्ग ने कहा कि सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में आम तौर पर कम क्रेडिट लिमिट मिलती है। यह एफडी अमाउंट का कुछ हिस्सा हो सकता है। यह एफडी अमाउंट का 80-90 फीसदी तक हो सकती है। आम तौर पर बैंक एफडी पर ग्राहक को एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं। एक बात ध्यान में रखना जरूरी है कि अगर किसी वजह से आप अपना एफडी ब्रेक करते हैं तो आपको अपना क्रेडिट कार्ड सरेंडर करना पड़ेगा। साथ ही बिल का पेमेंट करना होगा।

यह भी पढ़ें: SEBI ने म्यूचुअल फंडों से पूछा कि उन्होंने सुपर सीनियर सिटीजंस को स्मॉलकैप स्कीमें क्यों बेची

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 29, 2024 10:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।