आपके वॉलेट में एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हो सकते हैं। कई लोग तो 2-3 क्रेडिट कार्ड्स रखते हैं। कुछ लोगों को दो से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना नुकसान का सबब लगता है। वे अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड बंद करा देते हैं। सवाल है कि क्या क्रेडिट कार्ड बंद कराने पर क्रेडिट स्कोर पर खराब असर पड़ता है?
आपका क्रेडिट स्कोर इन बातों पर निर्भर करता है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपका Credit Score आपकी पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो, क्रेडिट हिस्ट्री के पीरियड, क्रेडिट के टाइप और इस बात पर निर्भर करता है कि आपने हाल में लोन के लिए कितनी इनक्वायरी की है। इनमें क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो सबसे महत्वपूर्ण है।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का मतलब
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का मतलब है कि आप अपने कुल उलब्ध क्रेडिट के कितने हिस्से का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड बंद करने का असर इस रेशियो पर पड़ता है। इसके चलते आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है। जब आप क्रेडिट कार्ड बंद कराते हैं तब उपलब्ध क्रेडिट घट जाता है, जबकि आपके कर्ज (डेट) में कोई बदलाव नहीं होता है।
अचानक क्रेडिट रेशियो घट जाता है
मान लीजिए आपके पास 1 लाख रुपये लिमिट के दो क्रेडिट कार्ड्स हैं। आप 50,000 रुपये क्रेडिट का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपका रेशियो 25 फीसदी है। अगर आप इनमें से एक कार्ड बंद कर देते हैं तो आपका उपलब्ध क्रेडिट घटकर 1 लाख रुपये रह जाता है। आपका रेशियो 50 फीसदी घट जाता है। ज्यादा रेशियो को बैंक या एनबीएफसी ज्यादा रिस्की मानते हैं। इससे आपका क्रेडिट स्कोर घट सकता है।
आपकी अकाउंट हिस्ट्री 7 साल तक रहती है
आपके क्रेडिट स्कोर में आपके क्रेडिट एज (Age) की हिस्सेदारी करीब 15 फीसदी होती है। किसी पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री लेंथ घट सकती है। खासकर तब जब वह अकाउंट आपका शुरुआती अकाउंट था। हालांकि आपका अकाउंट बंद हो जाता है लेकिन आपकी अकाउंट हिस्ट्री 7 सालों तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में बनी रहती है।
क्रेडिट मिक्स पर भी पड़ सकता है असर
क्रेडिट कार्ड बंद कराने का असर आपके क्रेडिट मिक्स पर भी पड़ता है। बैंक और एनबीएफसी ऐसे ग्राहक में दिलचस्पी दिखाते हैं, जिसके क्रेडिट अकाउंट में कई तरह के क्रेडिट के स्रोत होते हैं। इनमें क्रेडिट कार्ड, लोन और क्रेडिट के दूसरे फॉर्म शामिल हैं। क्रेडिट कार्ड बंद करने से आपका क्रेडिट मिक्स घट सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपको जल्दबाजी में क्रेडिट कार्ड बंद कराने का फैसला नहीं लेना चाहिए।