Crypto Investment: क्रिप्टो से हो सकती है नियमित कमाई, टैक्स और जोखिम के साथ जानिए तरीका

Crypto Investment: भारत में क्रिप्टो निवेश से नियमित पैसिव इनकम कमाना मुमकिन है। जानिए क्या है इसका तरीका। साथ ही, टैक्स और जोखिम की डिटेल।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
Crypto Investment: भारत में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग यानी खरीदना-बेचना और रखना कानूनी है।

Crypto Investment: भारत दुनिया के प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बाजारों में शामिल है। कई केंद्रीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज निवेशकों के लिए ट्रेडिंग की प्रक्रिया बेहद आसान बना रहे हैं। खाता खोलने और केवाईसी (KYC) पूरा करने के बाद कोई भी व्यक्ति ₹100 जितनी छोटी रकम से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश शुरू कर सकता है। हाल ही में, ब्लू-चिप क्रिप्टोकरेंसी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का चलन भी बढ़ा है। इससे निवेशक धीरे-धीरे और नियमित रूप से अपनी होल्डिंग बढ़ा रहे हैं।

क्रिप्टोकरेंसी के बारे में टैक्स नियम

भारत में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग यानी खरीदना-बेचना और रखना कानूनी है। लेकिन, इसे शेयर मार्केट जैसी रियायत नहीं मिलती, खासकर टैक्स के मामले में। आपको क्रिप्टो से होने वाले मुनाफे पर तीन तरह से टैक्स देना होता है।

  • मुनाफे पर 30% टैक्स
  • हर लेन-देन पर 1% टीडीएस
  • 4% स्वास्थ्य और शिक्षा सेस


लेकिन, अगर क्रिप्टो मार्केट में आपको नुकसान हुआ, तो उसे आप एडजस्ट नहीं कर सकते, जैसा कि शेयर मार्केट में हो जाता है। इसका मतलब है कि नुकसान का पूरा बोझ निवेशक को ही उठाना पड़ता है।

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो टैक्स के नियमों को जान लीजिए, नहीं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगा सकता है पेनाल्टी - cryptocurrency transactions if you ...

क्रिप्टो से कर सकते हैं पैसिव इनकम

क्रिप्टो को कानूनी मुद्रा का दर्जा नहीं मिला है और यह पारंपरिक बैंकिंग व्यवस्था के दायरे में नहीं आता। फिर भी निवेशक अपनी होल्डिंग से पैसिव इनकम कमा सकते हैं। इसके दो दमदार तरीके हैं।

  • यील्डिंग: क्रिप्टो निवेशक यील्डिंग के तहत अपने क्रिप्टो टोकन उधार देकर पारंपरिक बचत दरों से अधिक ब्याज कमा सकते हैं। दूसरी ओर, उधार लेने वालों को लीवरेज्ड ट्रेडिंग के लिए पूंजी उपलब्ध होती है। कई केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म इस प्रक्रिया में स्थिर ब्याज दर और उच्च स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध कराते हैं।
  • स्टेकिंग: निवेशक स्टेकिंग में अपने डिजिटल टोकन को ब्लॉकचेन नेटवर्क पर लॉक करते हैं और बदले में इनाम के रूप में टोकन का एक निश्चित प्रतिशत कमाते हैं। यह आय का साधन होने के साथ-साथ प्रूफ-ऑफ-स्टेक नेटवर्क की सुरक्षा और संचालन में योगदान भी देता है।

हालांकि, क्रिप्टो मार्केट में पैसा कमाने के लिए निवेशकों को टैक्स नियमों और बाजार जोखिम को समझना होगा। अनुशासित निवेश, यील्डिंग और स्टेकिंग जैसी रणनीतियां लंबी अवधि में फायदा पहुंचा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Crypto Tax Notice: क्रिप्टो इनकम पर हजारों ट्रेडर्स को टैक्स नोटिस; ITR में ऐसे करें रिपोर्ट, नहीं तो रहेगा फंसने का खतरा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 11, 2025 7:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।