Crypto Tax Notice: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2023–24 और 2024–25 के लिए हजारों करदाताओं को नोटिस भेजे हैं, जिन्होंने अपनी क्रिप्टो इनकम को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में सही ढंग से रिपोर्ट नहीं किया था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम आयकर विभाग की NUDGE (Non-intrusive Usage of Data to Guide and Enable) पहल के तहत उठाया गया है। इसका मकसद टैक्सपेयर्स को स्वैच्छिक अनुपालन के लिए प्रेरित करना है, दबाव के बिना।