Da Hike Updates: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी सरकार से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर महीने के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।
31 जुलाई को जून के लिए AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी किए गए, जिसके हिसाब से कैलकुलेशन की जाए तो महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर यह बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों का DA 42 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा।
कैसे तय होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ता अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के हर महीने आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है। जुलाई 2023 में लागू महंगाई भत्ते की संख्या जनवरी से जून तक AICPI इंडेक्स के आधार पर तय की जाती है। वहीं, अगर छह महीने के आंकड़ों का रुझान देखा जाए तो यह तय है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, अंतिम फैसला सरकार का होगा।
उम्मीद है कि सितंबर में डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा। इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 2 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। इससे 1 करोड़ कर्मचारी-पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इससे पहले मार्च 2023 में डीए बढ़ाकर 42 फीसदी किया गया था।