दिल्ली में 1.28 करोड़ रुपये में मिलेंगे लग्जरी फ्लैट्स, द्वारका के इन सेक्टर्स में होंगे घर, यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

DDA HIG Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका आवास योजना 2024 के तहत द्वारका के कई सेक्टर्स में 173 प्रीमियम फ्लैट्स ऑफर करने का ऐलान किया है। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.5 करोड़ रुपये तक जाएगी। यह योजना मध्य आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) के घर खरीदारों के लिए है

अपडेटेड Aug 10, 2024 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
DDA HIG Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका आवास योजना 2024 के तहत द्वारका के कई सेक्टर्स में 173 प्रीमियम फ्लैट्स ऑफर करने का ऐलान किया है।

DDA HIG Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका आवास योजना 2024 के तहत द्वारका के कई सेक्टर्स में 173 प्रीमियम फ्लैट्स ऑफर करने का ऐलान किया है। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.5 करोड़ रुपये तक जाएगी। यह योजना मध्य आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) के घर खरीदारों के लिए है। इन फ्लैट्स का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। इनके लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख और समय की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

कुल 40,000 फ्लैट्स की है योजना

डीडीए के अनुसार यह प्रीमियम फ्लैट्स योजना दिल्ली में 40,000 फ्लैट्स की बड़ी योजना का हिस्सा होगी, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए भी रेजिडेंशियल यूनिट शामिल होंगी। द्वारका आवास योजना 2024 के तहत MIG और HIG श्रेणी के फ्लैट्स द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से ऑफर किये जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य लोगों को द्वारका के हाई इनकिम ग्रुप एरिया में घर खरीदने का मौका देना है। इस योजना में 173 फ्लैट्स ऑफर किये जा रहे हैं। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये होगी। इस योजना को 6 अगस्त को डीडीए की बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई। HIG और MIG अपार्टमेंट्स ई-नीलामी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। जबकि LIG और EWS फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे।


सस्ता घर योजना भी होगी शुरू

द्वारका आवास योजना के अलावा डीडीए ने सस्ता घर योजना 2024 की भी घोषणा की है, जो सस्ते आवास की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। इस योजना के तहत, LIG और EWS फ्लैट्स रामगढ़ कॉलोनी (पूर्वोत्तर दिल्ली), सिरासपुर (उत्तर पश्चिम), लोकनायकपुरम (पश्चिम), रोहिणी (पश्चिम) और नरेला (उत्तर) में किफायती दरों पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। इस योजना में लगभग 34,000 फ्लैट्स ऑफर किये जाएंगे। इनकी कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये से शुरू होगी।

दिल्ली के इस एरिया में मिलेंगे फ्लैट्स

डीडीए ने जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत लगभग 5,400 अपार्टमेंट्स बिक्री के लिए पेश किए हैं, जो MIG, LIG और EWS केटेगरी के लिए होंगे। ये फ्लैट्स जसोला (दक्षिण), लोकनायकपुरम और नरेला में उपलब्ध होंगे और 2023 की कीमतों पर बिना किसी मूल्य बढ़ोतरी के पेश किए जाएंगे। इस योजना में फ्लैट्स की शुरुआती कीमत लगभग 29 लाख रुपये होगी।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी ने लॉन्च किया डिफेंस फंड, जानिए इसकी मुख्य बातें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 10, 2024 11:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।