8वें वेतन आयोग के औपचारिक गठन को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। उम्मीद थी कि मई या जून 2025 में इस दिशा में डेवलपमेंट को लेकर कोई खबर मिलेगी, लेकिन अब तो जून भी खत्म होने को आया है। इस बीच केंद्र सरकार के कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में एक और बढ़ोतरी की उम्मीद में हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि बढ़ोतरी इस बार भी कम ही रह सकती है। हो सकता है कि 2-3 प्रतिशत के दायरे में।