Get App

DA Hike: खुदरा महंगाई 6 साल के लो पर, तो क्या महंगाई भत्ते में फिर हल्की ही रहेगी बढ़ोतरी

महंगाई में कमी आना आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। उनके रोज के खर्चों पर कम पैसे जाएंगे तो बचत होगी। लेकिन अगर सरकारी कर्मचारी के लिहाज से बात करें तो कम महंगाई, मतलब DA में मामूली या कम बढ़ोतरी की संभावना। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल मार्च में 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 7:14 PM
DA Hike: खुदरा महंगाई 6 साल के लो पर, तो क्या महंगाई भत्ते में फिर हल्की ही रहेगी बढ़ोतरी
अभी सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% DA मिल रहा है।

8वें वेतन आयोग के औपचारिक गठन को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। उम्मीद थी कि मई या जून 2025 में इस दिशा में डेवलपमेंट को लेकर कोई खबर मिलेगी, लेकिन अब तो जून भी खत्म होने को आया है। इस बीच केंद्र सरकार के कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में एक और बढ़ोतरी की उम्मीद में हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि बढ़ोतरी इस बार भी कम ही रह सकती है। हो सकता है कि 2-3 प्रतिशत के दायरे में।

DA और DA में संभावित बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू हो सकती है। यह भी हो सकता है कि अगली बढ़ोतरी, 7वें वेतन आयोग के तहत डीए और डीआर में आखिरी बढ़ोतरी हो। जुलाई से लागू होने वाली डीए हाइक का ऐलान सरकार ज्यादातर दिवाली से पहले करती है।

1 जनवरी से 2 प्रतिशत बढ़ा है डीए

अभी सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% डीए मिल रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल मार्च में 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी। यह 1 जनवरी 2025 से लागू हुई। केंद्र सरकार के 48.66 लाख कर्मचारी और 66.55 लाख पेंशनर हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ऐलान के बाद कई राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए और डीआर में बढ़ोतरी लागू कर दी। DA और DR का भुगतान जीवन-यापन की लागत को एकोमोडेट करने, कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से राहत देने के लिए किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें