Delhi CM Arvind Kejariwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से चर्चा में हैं। शराब घोटाले के आरोप में जेल से बाहर आने के बाद, केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया, जिससे राजनीति में हलचल मच गई है। लोगों के मन में ये सवाल भी उठता है कि तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे केजरीवाल ने अब तक कितनी संपत्ति बनाई है और उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर कितनी सैलरी मिलती है।
केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है और राजनीति में आने से पहले भारतीय राजस्व सेवा में अधिकारी थे। 2012 में उन्होंने 'आम आदमी पार्टी' बनाई और अभी तक इसके राष्ट्रीय संयोजक हैं।
बतौर मुख्यमंत्री, केजरीवाल को हर महीने 4 लाख रुपये सैलरी मिलती है, साथ ही सरकारी बंगला, गाड़ी, ड्राइवर और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। 2020 के चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 3.44 करोड़ रुपये बताई थी, जबकि 2015 में उनकी संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये थी। उनके पास कोई कार या प्राइवेट घर नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में एक घर है।
अरविंद केजरीवाल की संपत्ति
केजरीवाल के खाते में सिर्फ 12 हजार रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के खाते में 9 हजार रुपये हैं। हालांकि, परिवार के कुल 6 खातों में 33 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं, और उनके पास कोई कर्ज नहीं है। उनके परिवार में 32 लाख रुपये का सोना और 15 लाख रुपये का म्यूचुअल फंड भी है।
अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
अरविंद केजरीवाल की अगले दो दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा के तुरंत बाद, BJP ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख के इस कदम को "पीआर स्टंट" बताया। सुप्रीम कोर्ट से शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जमानत दिए जाने के बाद शुक्रवार को केजरीवाल को तिहाड़ से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद आप कार्यकर्ताओं को अपने पहले संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि जब तक वह एक्साइज पॉलिसी मामले में बरी नहीं हो जाते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।