Get App

दिल्ली-NCR के रियल एस्टेट सेक्टर में बूम, गुरुग्राम से जेवर तक आसमान छू रहे जमीन-फ्लैट के भाव

Delhi NCR Real Estate: दिल्ली-NCR के रियल एस्टेट सेक्टर में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। खासकर गुरुग्राम, द्वारका एक्सप्रेसवे और जेवर जैसे इलाकों में। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स और मेट्रो कनेक्टिविटी ने इन क्षेत्रों को निवेश और घर खरीदने का हॉटस्पॉट बना दिया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 21, 2025 पर 10:57 PM
दिल्ली-NCR के रियल एस्टेट सेक्टर में बूम, गुरुग्राम से जेवर तक आसमान छू रहे जमीन-फ्लैट के भाव
नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे जोन में भी इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदौलत प्रॉपर्टी की मांग में बड़ी तेजी आई है।

Delhi NCR Real Estate: दिल्ली-एनसीआर का रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस बूम के पीछे सबसे बड़ा कारण है- मजबूत और तेजी से होता इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, आरआरटीएस और मेट्रो विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स ने न केवल कनेक्टिविटी को बेहतर किया है, बल्कि नए रियल एस्टेट कॉरिडोर खोल दिए हैं, जहां घर खरीदने वालों और निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।

गुरुग्राम बना इन्वेस्टमेंट हब

एनारॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 सालों में दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी की कीमतों में औसतन 81% तक का इजाफा हुआ है। खासकर गुरुग्राम के प्रीमियम इलाकों में ये बढ़त 98% तक पहुंच गई है।

इसकी वजह बताते हुए लैंडमार्क ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन संदीप छिल्लर कहते हैं, 'गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे इलाकों में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त बदलाव आया है। चौड़ी सड़कें, एक्सप्रेसवे से सीधा जुड़ाव और मेट्रो की पहुंच ने इन सेक्टरों को नया बाजार बना दिया है। लोग अब दिल्ली की बजाय गुरुग्राम के इन नए क्षेत्रों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ये इन्फ्रास्ट्रक्चर, सुविधाजनक और निवेश के लिहाज से बेहतर साबित हो रहे हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें