डिजिटल इंडिया के दौर में UPI पेमेंट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। सुबह सब्जी खरीदने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और रेस्टोरेंट बिल चुकाने तक, सब कुछ अब कुछ सेकंड में हो जाता है। लेकिन यही आसानी अब लोगों के लिए खतरा भी बन रही है। साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अक्सर ये धोखाधड़ी सिस्टम की कमजोरी से नहीं, बल्कि हमारी छोटी-छोटी लापरवाहियों से होती है।
