Diwali 2023: IRCTC लेकर आया अंडमान निकोबार का 6 दिन का टूर पैकेज, 27000 रुपये में दोबारा नहीं मिलेगा मौका

Diwali 2023: दिवाली की छुट्टी आने में कम समय बचा है। दिवाली की छुट्टियों में कई परिवार घर से बाहर घूमने निकल जाते हैं। ऐसे ही ट्रैवलर्स के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आया है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए 5 रातें और 6 दिन का टूर पैकेज लेकर आई है

अपडेटेड Nov 04, 2023 पर 1:44 PM
Story continues below Advertisement
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपने सफेद रेत, समुद्र के खूबसूरत किनारों और द्वीपों के लिए फेमस है।

Diwali 2023: दिवाली की छुट्टी आने में कम समय बचा है। दिवाली की छुट्टियों में कई परिवार घर से बाहर घूमने निकल जाते हैं। ऐसे ही ट्रैवलर्स के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आया है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए 5 रातें और 6 दिन का टूर पैकेज लेकर आई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जो अपने सफेद रेत, समुद्र के खूबसूरत किनारों और द्वीपों के लिए फेमस है।

IRCTC दिवाली स्पेशल टूर पैकेज

इस दिवाली आईआरसीटीसी अंडमान और निकोबार का टूर पैकेज 6 नवंबर से 24 नवंबर तक डेली बेसिस पर ऑपरेट कर रहा है। इस टूर पैकेज की शुरुआत पोर्ट ब्लेयर से होगी। 5 रात 6 दिन के टूर पैकेज में जिन जगहों को कवर किया जाएगा उसमें पोर्ट ब्लेयर, नील और हैवलॉक शामिल हैं।


आइटनरी: टूर पैकेज में कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल, रॉस आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड, कालापत्थर बीच, प्रसिद्ध राधा नगर बीच, नील आइलैंड, नेचुरल ब्रिज और लक्षमपुर बीच, भरतपुर बीच जैसी जगह घूमाई जाएगी।

टूर पैकेज की डेट्स: टूर पैकेज 6 नवंबर से 24 नवंबर तक पोर्ट ब्लेयर के लिए डेली बेसिस के आधार पर है। यानी आप इन डेट्स में से कोई भी एक डेट से टूर पैकेज शुरू कर सकते हैं।

पैकेज की कॉस्ट: 5 रातों 6 दिनों के पैकेज की कीमत ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के आधार पर 27,450 और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 30,775 से शुरू होती है। सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए पैकेज की कीमत 52,750 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड लेने पर 17,000 रुपये देने होंगे। बिना बेड वाले बच्चे के लिए 13,550 रुपये देने होंगे।

ये टूर पैकेज ये खर्चें होंगे शामिल

सभी जगहों पर एक्स्ट्रा बेड के साथ डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के आधार पर होटल का कमरा, सभी ट्रांसफर और साइटसीन जैसाकि आइटनरी में बताया गया है। इसके अलावा एंट्री परमिट, एंट्री टिकट, फेरी टिकट और फॉरेस्ट एरिया परमिट, अराइवल और डिपार्टर प्वाइंट पर असिस्टेंस आदि सभी मिलेंगे। सभी तरह के ट्रांसपोर्ट और लग्जरी टैक्स इसमें शामिल है।

पैकेज में क्या शामिल नहीं होगा

इस टूर पैकेज में एयर टिकट, पर्सलनल खर्चे जैसे टिप्स, लॉन्ड्री, टेलीफोन बिल और कोल्डड्रिंक आदि। इसके अलावा किसी भी तरह की वाटर एक्टिविटी भी इसमें शामिल नहीं होगी।

Midcap IT stocks : मिडकैप आईटी में दिखी जोरदार तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 04, 2023 1:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।