Diwali Bonus: नवरात्रि के साथ देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। सरकार रेलवे कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी दे सकती है। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द ही रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान कर सकती है। ये बोनस कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी से जुड़ा बोनस (Productivity Linked Bonus) है। ये बोनस ज्यादातर कर्मचारियों को दिवाली के समय दिया जाता है। केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले फेस्टिवल बोनस मिलता है।
रेलवे के किन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
यह बोनस गैर-राजपत्रित (non-gazetted) कर्मचारियों को मिलेगा। इसका मकसद उनकी मेहनत और रेलवे की कैपेसिटी बढ़ाने में किए योगदान को मान्यता देना है। पिछले साल भी करीब 11 लाख कर्मचारियों को यह बोनस दिया गया था, जिससे न सिर्फ उनका मनोबल बढ़ा था। बल्कि, दिवाली के समय देशभर में खरीदारी और खपत में भी तेजी आई थी।
इस साल भी बोनस की घोषणा होने पर बाजारों में हलचल बढ़ना तय है। खासकर जब हाल ही में कई सामानों पर जीएसटी दरें कम की गई हैं, तो उम्मीद है कि लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे। रेलवे कर्मचारी देशभर में शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में बड़ी उपभोक्ता आबादी हैं। ऐसे में बोनस से मिलने वाली अतिरिक्त इनकम रोजाना के खर्च कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और त्योहार से जुड़ी खरीदारी पर असर डालेगी।
एक्सपर्ट के मुताबिक इस तरह के त्योहारी बोनस का अर्थव्यवस्था पर मल्टीप्लायर इफेक्ट पड़ता है। यानी कर्मचारियों को मिलने वाला पैसा बाजार में खपत बढ़ाता है, इससे कारोबार और इंडस्ट्री दोनों को फायदा होता है। फिलहाल महंगाई थोड़ी थमी हुई है और सरकार भी चाहती है कि लोग ज्यादा खर्च करें।