दिवाली पर कार खरीदना चाहते हैं? ये बैंक अट्रैक्टिव रेट पर दे रहे इलेक्ट्रिक कार लोन

पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद होने के साथ ही ई-कारों को लंबी अवधि में पैसे की बचत के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है। पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों का मेंटेनेंस बहुत कम है

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
बाजार में कई ई-कारों के आ जाने से ग्राहक अपनी क्षमता के हिसाब से कंपनी और मॉडल सेलेक्ट कर सकते हैं।

दिवाली (Diwali) पर कार खरीदना (Car Purchase) शुभ माना जाता है। अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। दिवाली के मौके पर कई बैंक इलेक्ट्रिक कार के लिए अट्रैक्टिव रेट पर लोन दे रहे हैं। इनमें State Bank of India (SBI), Axis Bank, Bank of Baroda, Canara Bank और Punjab National Bank जैसे बड़े बैंक शामिल हैं। वे ईवी पर स्पेशल इंटरेस्ट रेट (Special Interest rate for ev loan) ऑफर कर रहे हैं।

सरकार भी इलेक्ट्रिक कारों की सेल बढ़ाने की कोशिश कर रही है। वह ग्राहकों को एक्सक्लूसिव टैक्स बेनेफिट्स दे रही है। ग्राहक भी इको-फ्रेंडली कार खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। डीजल और पेट्रोल कार का इस्तेमाल कर रहे कई ग्राहक भी इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट होना चाहते हैं। पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद होने के साथ ही ई-कारों को लंबी अवधि में पैसे की बचत के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : LIC Saral Jeevan Plan : एक बार जमा करें प्रीमियम, हर साल मिलेगी 52,000 रुपये पेंशन, जानिए डिटेल


पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों का मेंटेनेंस बहुत कम है। बाजार में कई ई-कारों के आ जाने से ग्राहक अपनी क्षमता के हिसाब से कंपनी और मॉडल सेलेक्ट कर सकते हैं। Axis Bank के ग्रुप एग्जिक्यूटिव एवं हेड (रिटेल लेंडिंग एंड पेमेंट्स) सुमीत बाली ने कहा, "पहले बाजार में सिर्फ ज्यादा कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध थीं। अब टाटा मोटर्स और महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ से नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च होने के बाद ई-कार खरीदना आसान हो गया है।"

पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन का इंटरेस्ट रेट 10-30 बेसिस प्वॉइंट्स कम है। Bank of Baroda का इलेक्ट्रिक कार लोन पारंपरिक कारों के लोन के मुकाबले 0.25 फीसदी तक सस्ता है। State Bank of India 0.20 फीसदी कम रेट पर इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए लोन दे रहा है।

SBI Green Cars लोन का इंटरेस्ट रेट 7.95 से 8.30 फीसदी के बीच है। इसके मुकाबले पेट्रोल-डीजल कारों के लिए लोन का इंटरेस्ट रेट 7.85 से 8.65 फीसदी है। लोन का पीरियड अलग-अलग कस्टमर के लिए अलग-अलग है। SBI का मिनिमम पीरियड तीन साल है, जबकि मैक्सिमम पीरियड 8 साल है। Axis Bank के ई-कार लोन का पीरियड सात साल तक है। ज्यादातर बैंक ईवी लोन का अमाउंट समय से पहले चुकाने पर किसी तरह की प्रीपेमेंट फीस नहीं लेते हैं।

बैंकबाजार के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, "प्रोसेसिंग फीस 0.2 से 2 फीसदी तक है। यह अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग है।" कुछ बैंक फ्लैट फीस ले रहे हैं। इसकी अधिकतम सीमा 5,000 रुपये है। उन्होंने कहा कि बैंक फेस्टिव सीजन के दौरान कई मामलों में प्रोसेसिंग फीस माफ कर देते हैं।

ev loan interest rates

सरकार ने ईवी की बिक्री बढ़ाने के लिए एक्सक्लूसिव टैक्स बेनेफिट्स का ऐलान किया है। शेट्टी ने कहा, "ईवी लोन के इंटरेस्ट पर आपको अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये का इनकम टैक्स डिडक्शन मिलेगा। ये लोन वित्त वर्ष 2019-20 से 2022-23 के बीच होने चाहिए। इनकम टैक्स की यह छूट सेक्शन 80ईईबी के तहत मिलती है।" उन्होंने बताया कि ईवी पर जीएसटी को भी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। नॉन-ईवी पर जीएसटी रेट 28 फीसदी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।