Get App

गुरुग्राम में नया लग्जरी प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही DLF, ₹5500 करोड़ में बनेंगे 1100 से ज्यादा फ्लैट

DLF गुरुग्राम में ₹5,500 करोड़ के निवेश से 1,150+ फ्लैट्स वाला नया लग्जरी प्रोजेक्ट Privana North लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का लक्ष्य FY26 में भी रिकॉर्ड सेल्स बुकिंग दोहराने का है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 11:32 PM
गुरुग्राम में नया लग्जरी प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही DLF, ₹5500 करोड़ में बनेंगे 1100 से ज्यादा फ्लैट
DLF जल्द ही सेक्टर 76/77, गुरुग्राम में ‘DLF Privana North’ नाम से 18 एकड़ का प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी।

रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी DLF लिमिटेड गुरुग्राम में एक नया लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस प्रोजेक्ट पर करीब ₹5,500 करोड़ का निवेश करेगी। DLF की कोशिश है कि वह मौजूदा वित्त वर्ष में भी रिकॉर्ड सेल्स बुकिंग हासिल कर सके, जैसा कि बीते वर्ष हुआ।

18 एकड़ में 1,150 से ज्यादा फ्लैट्स

सूत्रों के मुताबिक, DLF जल्द ही सेक्टर 76/77, गुरुग्राम में ‘DLF Privana North’ नाम से 18 एकड़ का प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी। इसमें 1,150 से ज्यादा लग्जरी अपार्टमेंट्स होंगे। यह प्रोजेक्ट कंपनी की 116 एकड़ की टाउनशिप ‘DLF Privana’ का हिस्सा है।

Privana West और South पहले ही बिके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें