आपके पास है 1 रुपये का पुराना ऐसा नोट? तो आपको मिल सकते हैं 7 लाख

Old One Rupees Note: क्या आपके पास भी पुराना अंग्रेजों के समय का एक रुपये का नोट है? अगर हां, तो ये आपको लाखों रुपये दिला सकता है। पुरानी करेंसी और सिक्कों के शौकीनों के लिए यह समय काफी लाभदायक साबित हो रहा है

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
Old One Rupees Note: क्या आपके पास भी पुराना अंग्रेजों के समय का एक रुपये का नोट है? अगर

Old One Rupees Note: क्या आपके पास भी पुराना अंग्रेजों के समय का एक रुपये का नोट है? अगर हां, तो ये आपको लाखों रुपये दिला सकता है। पुरानी करेंसी और सिक्कों के शौकीनों के लिए यह समय काफी लाभदायक साबित हो रहा है, क्योंकि हाल ही में पुराने नोटों और सिक्कों की मांग में भारी इजाफा देखा गया है। ऑनलाइन नीलामी में कुछ लोग एक रुपये या दो रुपये के पुराने नोट और सिक्कों के लिए लाखों रुपये तक ले हे हैं। एक रुपये का नोट ऑनलाइन 200 रुपये से लेकर 7 लाख रुपये में बिक रहा है। एक रुपये के नोट के बदले आपको कितने रुपये मिलेंगे, ये इस बात पर निर्भर करता है कि एक रुपये का नोट कितना पुराना और यूनीक है।

200 रुपये से लेकर 7 लाख रुपये में बिक रहा है 1 रुपये का नोट

Coin Bazaar जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है, जहां कलेक्टर अपने पुराने नोट और सिक्के ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक रुपये का एक पुराना नोट आपको ऑनलाइन नीलामी में करीब 7 लाख रुपये तक दिला सकता है।


ऐतिहासिक अहमियत में छिपा है दाम

एक रुपये का नोट इतने ऊंचे दाम पर क्यों बिकता है? इसका कारण इसकी ऐतिहासिक अहमियत में छिपा है। भारत सरकार ने करीब 29 साल पहले एक रुपये के नोटों का प्रिंट बंद कर दिया था। हालांकि, 2015 में नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान इन्हें दोबारा लाया गया, लेकिन स्वतंत्रता-पूर्व के कुछ विशेष नोटों की कलेक्टरों के बीच भारी मांग है।

इन नोट की नीलामी में मिले 7 लाख रुपये

1935 में जारी एक रुपये का ब्रिटिश भारत का दुर्लभ नोट है, जिसमें उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के हस्ताक्षर हैं। यह लगभग 80 साल पुराना नोट, अपनी दुर्लभता और ऐतिहासिक महत्ता के कारण नीलामी में 7 लाख रुपये तक की कीमत पा सकता है। यदि आप भी अपने पास मौजूद पुराने नोट और सिक्कों को बेचना चाहते हैं, तो Coin Bazaar और Quikr जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आधिकारिक रूप से पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद-फरोख्त की अनुमति नहीं देता है।

Yes Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! FD पर घटाया इंटरेस्ट रेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 07, 2024 2:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।