Get App

Insurance: क्या जिम में लगी चोट का खर्च उठाएगा हेल्थ इंश्योरेंस? जानिए पूरी डिटेल

बड़े शहर ही नहीं, छोटे कस्बों तक में जिम खुल रहे हैं और लोग वर्कआउट करने के लिए घंटों पसीना बहा रहे हैं। लेकिन अक्सर जिम में चोट लगने की खबरें भी सामने आती रहती हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या इन चोटों का इलाज हेल्थ इंश्योरेंस से कवर होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 6:04 PM
Insurance: क्या जिम में लगी चोट का खर्च उठाएगा हेल्थ इंश्योरेंस? जानिए पूरी डिटेल
आजकल फिटनेस को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

Insurance: आजकल फिटनेस को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बड़े शहर ही नहीं, छोटे कस्बों तक में जिम खुल रहे हैं और लोग वर्कआउट करने के लिए घंटों पसीना बहा रहे हैं। लेकिन अक्सर जिम में चोट लगने की खबरें भी सामने आती रहती हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या इन चोटों का इलाज हेल्थ इंश्योरेंस से कवर होता है?

जवाब है– हां। ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में अचानक लगी जिम इंजरी को एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशनके तहत कवर किया जाता है। यानी, अगर डंबल गिरने से, मशीन से कट लगने पर या किसी मसल स्ट्रेन और फ्रैक्चर की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़े, तो उसका इलाज इंश्योरेंस कंपनी करवाती है।

कब मिल सकता है क्लेम और कब हो सकता है रिजेक्ट?

Choice Insurance Broking के चीफ ग्रोथ ऑफिसर राजेंद्र उपाध्याय के मुताबिक सामान्य जिम इंजरी ज्यादातर पॉलिसी में शामिल होती हैं। लेकिन अगर चोट डॉक्टर की सलाह के खिलाफ एक्सरसाइज करने, स्टेरॉइड्स या ड्रग्स लेने की वजह से हुई है, तो क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें