Get App

दुबई जाने से भी महंगा हुआ बिहार जाना, छठ पूजा की वजह से महंगी हुई बिहार की फ्लाइट टिकट

दीपावली के बाद छठ पूजा के लिए ट्रेन और फ्लाइट टिकटों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। हालत ये है कि दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर जाने से महंगा बिहार जाना हो गया है। यहां जानें कितने में मिल रही है बिहार की फ्लाइट टिकट

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 6:52 PM
दुबई जाने से भी महंगा हुआ बिहार जाना, छठ पूजा की वजह से महंगी हुई बिहार की फ्लाइट टिकट
बिहार और झारखंड के लिए फ्लाइट टिकटों के किराए में काफी बढ़ोतरी हुई है।

दीपावली के बाद छठ पूजा के लिए ट्रेन और फ्लाइट टिकटों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। हालत ये है कि दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर जाने से महंगा बिहार जाना हो गया है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार बिहार और झारखंड के लिए फ्लाइट टिकटों के किराए में काफी बढ़ोतरी हुई है। पटना और दरभंगा की उड़ानों के लिए किराए अब इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जैसे दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर की तुलना में अधिक हो गए हैं।

दुबई से महंगा हुआ बिहार जाना

दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत जैसे प्रमुख शहरों से बिहार के लिए उड़ानों के किराए में भारी इजाफा हुआ है। ट्रैवल एजेंट राकेश अरोड़ा ने बताया कि त्योहारों के सीजन में किराए बढ़ना सामान्य है, लेकिन इस साल बढ़ोतरी स्पेशल रूप से अधिक है। ऊंचे किराए के बावजूद, टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली और मुंबई से पटना और दरभंगा के लिए टिकटों के किराए 13,000 रुपये से 18,000 रुपये के बीच हैं। इसी प्रकार सूरत से पटना के लिए 4-6 नवंबर के बीच यात्रा करने पर भी यही किराया है। इसके मुकाबले, दिल्ली से दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स का किराया 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच है।

छठ पूजा के लिए महंगी मिल रही है फ्लाइट टिकट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें