US राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनिया के 75 से अधिक नेताओं ने पीएम मोदी दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

Election Results 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत विश्व के 75 से अधिक नेताओं ने मोदी को बधाई दी है

अपडेटेड Jun 06, 2024 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Election Results 2024: G-20 देशों में शामिल सभी राष्ट्र प्रमुखो ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी है

Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली जीत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत विश्व के 75 से अधिक नेताओं ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री सुनक ने मोदी से फोन पर अलग-अलग बातचीत की।

जेलेंस्की, ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और चीनी विदेश मंत्रालय ने भी मोदी को बधाई संदेश भेजा। बाइडेन ने मोदी और NDA को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। बाइडेन ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता बढ़ रही है, क्योंकि दोनों पक्ष असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मोदी और NDA को उनकी जीत पर बधाई तथा इस ऐतिहासिक चुनाव में हिस्सा लेने वाले लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को बधाई।"

इन नेताओं ने फोन पर भी की बात


प्रधानमंत्री मोदी को गुरुवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बधाई कॉल मिली। दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा पर चर्चा की। सुलिवन नई सरकार के साथ बातचीत करने के लिए भारत की यात्रा कर रहे हैं।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान चुनाव में उनकी पार्टी की सफलता के लिए मोदी को गर्मजोशी से बधाई दी। पीटीआई के मुताबिक पुतिन ने कहा, "निश्चित रूप से, मुझे उम्मीद है कि आप और मैं द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के वर्तमान मुद्दों पर स्पष्ट बातचीत और रचनात्मक संयुक्त प्रयास करना जारी रखेंगे।"

दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने कहा कि पुतिन ने फोन पर बातचीत के दौरान मोदी को गर्मजोशी से बधाई दी। NDA को बहुमत मिलने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। NDA ने बुधवार को सर्वसम्मति से मोदी को अपना नेता चुन लिया।

श्रीलंका, मालदीव, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी X एक पोस्ट में मोदी को बधाई दी और कहा कि बीजिंग बेहतर एवं स्थिर चीन-भारत संबंध की उम्मीद कर रहा है।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि उन्होंने मोदी से बात की और उन्हें चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, "ब्रिटेन और भारत के बीच घनिष्ठ मित्रता है और यह मित्रता आगे भी जारी रहेगी।"

मोदी को लिखे पत्र में स्कोल्ज ने कहा, "मैं आपको चुनाव में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं। दोनों देश दशकों से रणनीतिक साझेदार रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम जर्मन-भारतीय संबंधों को मजबूत करने तथा अंतरराष्ट्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर काम करने के लिए अपना सहयोग जारी रखेंगे।"

ये भी पढ़ें- Election Results 2024: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की PM और श्रीलंका के राष्ट्रपति होंगे शामिल

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने X पर एक पोस्ट में राजग गठबंधन की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि वह अगले वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत के अपने समकक्ष के साथ मिलकर काम करने के आकांक्षी हैं।

G-20 देशों में शामिल सभी नेताओं ने की बात

G-20 देशों में इटली और जापान के प्रधानमंत्रियों तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने X पर कहा, "चुनाव में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत की मित्रता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे तथा विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करेंगे।"

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत में आम चुनाव में भाजपा की जीत पर अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भारत-इजराइल संबंध नई ऊंचाई’’ पर पहुंचेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने बधाई संदेश में मोदी से कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में, आप भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को साथ लेकर चलते हैं।

अफ्रीका से लेकर नाइजीरिया, केन्या, कोमोरोस के राष्ट्रपतियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। कैरेबियाई द्वीप समूह से जमैका, बारबाडोस, गुयाना के नेताओं ने भी मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। मलेशिया के प्रधानमंत्री उन दक्षिण पूर्व एशियाई नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने मोदी को बधाई दी। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने संदेश में कहा कि वह मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने का स्वागत किया। मोदी इस सप्ताहांत तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी में हैं। BJP को हालांकि चुनावों में बहुमत नहीं मिला, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीट हासिल कीं। निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।