EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च होते ही आप एटीएम से निकाल सकेंगे ईपीएफ के पैसे, लेकिन क्या यह समझदारी होगी?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईपीएफ के पैसे का एटीएम से निकालने की सुविधा अच्छी है। लेकिन, सब्सक्राइबर्स को इस सुविधा का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतनी पड़ेगी। इसके पीछे वजह यह है कि ईपीएफ अकाउंट का पैसा रिटायरमेंट बाद आपके फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए जरूरी है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
ईपीएफओ का नया प्लेटफॉर्म अगले महीने लॉन्च हो सकता है। इसका फायदा ईपीएफ के 9 करोड़ सब्सक्राइबर्स को होगा।

ईपीएफओ अपने अपग्रेडेड प्लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.0 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अगले कुछ हफ्तों के अंदर यह प्लेटफॉर्म लॉन्च हो सकता है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि ईपीएफओ का नया प्लेटफॉर्म इस साल मई से जून के बीच लॉन्च हो सकता है। इसका फायदा ईपीएफ के 9 करोड़ सब्सक्राइबर्स को होगा। आइए इस प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

3.0 प्लेटफॉर्म से अकाउंट में करेक्शन कराना भी होगा आसान

EPFO 3.0 Platform के लिए आईटी इंफ्रास्टक्चर को अपग्रेड किया गया है। इससे ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को ऑटो क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल अकाउंट करेक्शंस और एटीएम आधारित फंड विड्रॉल की सुविधा मिलेगा। ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स एटीएम से विड्रॉल की सुविधा को लेकर काफी उत्साहित है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से क्लेम एप्रूव हो जाने के बाद सब्सक्राइब एटीएम से ईपीएफ के पैसे निकाल सकेंगे।


क्लेम एप्रूव होते ही एटीम से सब्सक्राइबर्स निकाल सकेंगे पैसे

एटीएम से ईपीएफ का पैसा निकालने की सुविधा शुरू होने से सब्सक्राइबर्स को बार-बार ईपीएफ ऑफिस या अपने एंप्लॉयर के ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। क्लेम एप्रूवल की जानकारी उसे अपने मोबाइल फोन पर मिल जाएगी। फिर, वह एटीएम से पैसे निकाल सकेगा। ईपीएफओ क्लेम एप्रूवल में लगने वाले समय को भी कम करने की कोशिश कर रहा है। आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड होने के बाद क्लेम एप्रूवल में लगने वाला समय कम हो जाने की उम्मीद है।

एटीम विड्रॉल करने में सावधानी जरूरी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईपीएफ के पैसे का एटीएम से निकालने की सुविधा अच्छी है। लेकिन, सब्सक्राइबर्स को इस सुविधा का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतनी पड़ेगी। इसके पीछे वजह यह है कि ईपीएफ अकाउंट का पैसा रिटायरमेंट बाद आपके फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए जरूरी है। अगर कोई सब्सक्राइबर्स जरूरी खर्चों के लिए बार-बार या किसी महंगी चीज को खरीदने के लिए इस पैसे को निकालता है तो इसका आपके लॉन्ग टर्म सेविंग्स पर असर पड़ेगा। इससे रिटायरमेंट के बाद के खर्चों के लिए आपका फंड कम पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Job जाने का डर सताता रहता है? तो अपनाएं यह सटीक फाइनेंशियल स्ट्रेटेजी

ईपीएफ में दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट

ईपीएफओ ने हाल में ईपीएफ के डिपॉजिट पर 8.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट को मंजूरी दी है। ईपीएफओ ने इसे एक साल पहले के स्तर पर बनाए रखा है। इसके बावजूद यह फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स पर मिलने वाला सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है। सरकार की स्मॉल फाइनेंस स्कीम के तहत आने वाले किसी ऑप्शंस का इंटरेस्ट रेट इतना ज्यादा नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बात को सब्सक्राइबर्स को ध्यान में रखने की जरूरत है। चूंकि, इतना ज्यादा इंटरेस्ट किसी दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स पर नहीं मिलता है, जिससे ईपीएफ से पैसे निकालने पर आप इस इंटरेस्ट रेट का फायदा उठाने से चूक सकते हैं।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: May 28, 2025 6:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।