ईपीएफओ और ईएसआईसी के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। वे जल्द ई-वॉलेट के जरिए अपने क्लेम सेटलमेंट का पैसा हासिल कर सकेंगे। इससे पहले ईपीएफओ ने अपने मेंबर्स के लिए एटीम से पैसे निकालने की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था। बताया जाता है कि ईपीएफओ और ईएसआईसी का फोकस अपनी सुविधाओं को डिजिटल बनाने पर है। इसके लिए दोनों आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने हाल में इस बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस प्लान के बारे में रिजर्व बैंक (RBI) से चर्चा की है। इससे दोनों संगठनों के सब्सक्राइबर्स को काफी फायदा होगा। अभी क्लेम सेटलमेंट का पैसा सीधे सब्सक्राइबर्स के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है। उन्होंने बताया कि सेटलमेंट का पैसा ई-वॉलेट में ट्रांसफर करने के लिए सिस्टम तैयार करने पर बातचीत चल रही है। इसके लिए बैंकों की मदद की जरूरत होगी।
सुविधाओं के लिए आईटी का ज्यादा इस्तेमाल
डावरा ने कुछ समय पहले बताया था कि सरकार सब्सक्राइबर्स को अच्छी सुविधाएं देने के लिए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बना रही है। पिछले कुछ समय में क्लेम के ऑटो सेटलमेंट की रफ्तार बढ़ी है। अगर ईपीएफओ में भी बैंकिंग सेक्टर की तरह उन्नत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है तो इससे सब्सक्राइबर्स को अच्छी सुविधाएं ऑफर करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि ईपीएफ का पैसा एटीएम से विड्रॉ करने की सुविधा एक बड़ा कदम है।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: शनिवार 21 दिसंबर बैंकों में होगा कामकाज या रहेंगे बंद? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
आरबीआई के एप्रूवल की जरूरत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईपीएफओ क्लेम के पैसे की एटीएम से निकासी की सुविधा शुरू करने में वक्त लगेगा। इसकी वजह यह है कि यह प्रस्ताव अभी शुरुआती अवस्था में है। इसके लिए कई पक्षों के साथ व्यापक विमर्श की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले इसके लिए आरबीआई के एप्रूवल की जरूरत है। आरबीआई नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में काफी सावधानी बरतता है। उसे इसके सुरक्षा के पहलू को लेकर आश्वस्त हो जाने के बाद ही बात आगे बढ़ सकती है।