EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना के तहत फायदा लेने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने की डेडलाइन 15 जनवरी 205 है। यानी, ये काम निपटाने के लिए 5 दिन का समय बचा है। पहले यह समय सीमा 30 नवंबर 2024 थी, जिसे 15 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया था और अब एक बार फिर एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यह प्रोसेस EPFO की एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना के लाभ लेने के लिए अनिवार्य है।
ELI योजना के लिए UAN और आधार लिंक जरूरी
ELI योजना जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषित की थी। इसमें तीन विकल्प A, B, और C शामिल हैं। इसके तहत फाइनेंशियल फायदा पाने के इच्छुक कर्मचारियों को अपना UAN एक्टिव करना और आधार को बैंक खाते से जोड़ना आवश्यक है। EPFO के इस प्रोसेस को अनिवार्य किया गया है। ताकि पात्र कर्मचारियों को योजना के लाभ आसानी से मिल सकें।
ELI योजना को केंद्रीय बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया था। इसका मकसद रोजगार बढ़ाना और कंपनियों को नए कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना तीन हिस्सों में बांटी गई है।
योजना A: नए ग्रेजुएट्स को नियुक्त करने पर कंपनियों को ₹15,000 की सब्सिडी मिलेगी, जो तीन किश्तों में दी जाएगी।
योजना B: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए विशेष योजना है, जिसमें नई भर्तियों पर कंपनियों को दो साल तक प्रति कर्मचारी ₹3,000 मासिक मिलेगा।
योजना C: विभिन्न उद्योगों में वर्कफोर्स बढ़ाने के लिए सामान्य प्रोत्साहन दिया जाएगा।
UAN एक्टिव और लिंक करना क्यों जरूरी है?
EPFO ने बताया है कि सभी सदस्यों का UAN आधार से लिंक और एक्टिव होना चाहिए। यह कर्मचारी को पीएफ पासबुक देखने, ऑनलाइन क्लेम करने और अपनी जानकारी अपडेट करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, किसी भी सरकारी योजना का लाभ सीधे बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आधार लिंक जरूरी है।
EPFO पोर्टल पर जाएं: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
'Activate UAN' पर क्लिक करें और UAN नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि व आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
OTP के जरिए वैरिफिकेशन करें और पासवर्ड जनरेट करें।
नियोक्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी कर्मचारी 15 जनवरी 2024 तक यह प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि ELI योजना के लाभ मिल सकें।