EPFO: EPF अकाउंट के UAN नंबर को मोबाइल नंबर से कैसे करें लिंक, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

EPFO EPF Account: यदि आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट के लिए नॉमिनी फाइल करना चाहते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पीएफ खाते (EPF Account) के बैलेंस और अंशदान को जानने, पीएफ से पैसा निकालने के लिए क्लेम के लिए भी मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
मोबाइल नंबर का UAN से लिंक होना इसलिए जरूरी है

EPFO EPF Account: यदि आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट के लिए नॉमिनी फाइल करना चाहते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पीएफ खाते (EPF Account) के बैलेंस और अंशदान को जानने, पीएफ से पैसा निकालने के लिए क्लेम के लिए भी मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है। मोबाइल नंबर का UAN से लिंक होना इसलिए जरूरी है क्योंकि EPFO की साइट पर किसी भी ऑनलाइन काम के लिए OTP रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही आता है। यहां आपको बता रहे हैं कि UAN के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक कर सकते हैं।

EPF UAN को मोबाइल नंबर से कैसे करें लिंक

स्टेप 1 – सबसे पहले EPFO इंडिया की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं और ‘For Employees’ पर क्लिक करें।

स्टेप 2 – इसके बाद मेंबर UAN ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें।


स्टेप 3 – अपने UAN और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करें।

स्टेप 4 – मैनेज में ‘Contact details’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – वैरिफाई पर क्लिक करें और मोबाइन नंबर को बदल दें।

स्टेप 6 – आधार से लिंक मोबाइल नंबर को टाइप करें और Get OTP पर क्लिक करकें सबमिट कर दें।

अगर आपके पास अपना पिछला नंबर नहीं है तो तब आपको मोबाइल नंबर को आधार के साथ रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद लॉगिन पेज पर फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करें। यूएएन और कैप्चा कोड डालें और नाम, जन्मतिथि आदि की जानकारी दें। कैप्चा कोड और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी पर क्लिक करें।

UAN से मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे

कर्मचारियों के पीएफ बैलेंस (PF Balance) और नियोक्ता या कंपनी के योगदान के बारे में जानकारी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आती है। यदि आपने अपना नया नंबर अपडेट नहीं किया है, तो आपके अंशदान और बैलेंस की जानकारी पुराने नंबर पर ही जाएगी। ये हो सकता है कि वह पुराना नंबर कोई नया व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा हो। इससे आपकी पीएफ की जानकारी गलत व्यक्ति को भी जा सकती है। आप केवल उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके करके E-Nominee और क्लेम फाइल कर सकते हैं, जो आपके आधार से जुड़ा हो। किसी भी केवाईसी को अपडेट करने के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूरी है।

ऐसे जान सकते हैं बैलेंस

UAN एक्टिव मेंबर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक SMS भेजकर अपने नए PF योगदान और EPFO के पीएफ बैलेंस को जान सकते हैं। आपको EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। SMS सिर्फ UAN पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा। ईपीएफओ KYC अपडेटेड वाले मोबाइल नंबर पर ही हर महीने ईपीएफओ बैलेंस और अंशदान का मैसेज भेजता है। ये सर्विस 10 भाषाओं में मिलती है।

Adani Ports के इस ऑफर पर चहके शेयर, ढहते बाजार में चढ़ गए डेढ़ फीसदी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 27, 2023 12:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।