Adani Ports के इस ऑफर पर चहके शेयर, खरीदारी से डेढ़ फीसदी चढ़े शेयर

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) के शेयर आज करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुए हैं। इसके शेयरों में यह खरीदारी कंपनी की एक योजना के चलते है जिसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। जानिए क्या है कंपनी का ऑफर और कंपनी की पूरी योजना क्या है

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Adani Ports की योजना बाजार की स्थितियों और लिक्विडिटी की स्थिति के आधार पर यह बॉन्ड बायबैक कार्यक्रम जारी रखने का है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) के शेयर आज करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुए हैं। इसके शेयरों में यह खरीदारी कंपनी की एक योजना के चलते है। कंपनी अपने नियम टर्म डेट को समय से पहले चुकाने की कोशिश में है। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। बीएसई पर आज इंट्रा-डे में यह 1.49 फीसदी उछलकर 833 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते इसके भाव थोड़े नरम हुए और दिन के आखिरी में 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 830.50 रुपये के भाव (Adani Ports Share Price) पर बंद हुए।

    कब तक खुला है टेंडर ऑफर

    अदाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ डॉलर के नियर टर्म डेट को समय से पहले चुकाने की कोशिश में है। यह डेट अगले साल 2024 में मेच्योर होने वाला था। अगले साल 2024 में ड्यू 3.37 फीसदी आउटस्टैंडिंग सीनियर नोट्स को खरीदने के लिए कंपनी ने कैश टेंडर ऑफर लॉन्च किया है। एक बार यह टेंडर ऑफर पूरा हो जाएगा तो इसके सिर्फ 32.5 करोड़ डॉलर के नोट्स आउटस्टैंडिंग रह जाएंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।


    यह टेंडर ऑफर न्यूयॉर्क के समय के हिसाब से 26 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार 28 सितंबर 2:30 AM) तक खुला रहेगा। इस ऑफर के लिए बार्कलेज बैंक, डीबीएस बैंक, एमिरेट्स एनबीडी बैंक, फर्स्ट अबू धाबी बैंक, मिजुहो सिक्योरिटीज (सिंगापुर), एमयूएफजी सिक्योरिटीज एशिया सिंगापुर ब्रांच, एसएमबीसी निक्को सिक्योरिटीज (हॉन्ग कॉन्ग) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक डीलर मैनेजर हैं।

    Adani Green Energy में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर हुआ 14000 करोड़, जानिए डिटेल

     Adani Ports की क्या है योजना

    अदाणी पोर्ट्स ने इससे पहले मई में 13 करोड़ डॉलर की डेट सिक्योरिटीज को खरीदा था। इसके अलावा कंपनी ने संकेत दिया था कि यह अगली चार तिमाहियों में जारी नोट्स की मूल राशि का करीब 20 फीसदी नकद में खरीदेगी। कंपनी ने कहा था कि बाजार की स्थितियों और लिक्विडिटी की स्थिति के आधार पर यह अगली तीन तिमाहियों में भी अपना बॉन्ड बायबैक कार्यक्रम जारी रखेगी। इसके लिए पैसों का इंतजाम कंपनी के कैश रिजर्व से होगा।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 27, 2023 11:57 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।