EPFO EPF Account: यदि आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट के लिए नॉमिनी फाइल करना चाहते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पीएफ खाते (EPF Account) के बैलेंस और अंशदान को जानने, पीएफ से पैसा निकालने के लिए क्लेम के लिए भी मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है। मोबाइल नंबर का UAN से लिंक होना इसलिए जरूरी है क्योंकि EPFO की साइट पर किसी भी ऑनलाइन काम के लिए OTP रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही आता है। यहां आपको बता रहे हैं कि UAN के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक कर सकते हैं।