EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7.5 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब ऑटो सेटलमेंट के तहत एक बार में 5 लाख रुपये तक निकाले जा सकेंगे। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इससे EPFO के सदस्य मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने जैसी जरूरतों के लिए आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।