Get App

अब EPF अकाउंट से निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये! बदलने वाले हैं क्लेम सेटलमेंट के नियम

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7.5 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब ऑटो सेटलमेंट के तहत एक बार में 5 लाख रुपये तक निकाले जा सकेंगे। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 10:58 AM
अब EPF अकाउंट से निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये! बदलने वाले हैं क्लेम सेटलमेंट के नियम
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7.5 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है।

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7.5 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब ऑटो सेटलमेंट के तहत एक बार में 5 लाख रुपये तक निकाले जा सकेंगे। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इससे EPFO के सदस्य मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने जैसी जरूरतों के लिए आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।

EPFO सदस्य अब निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये

लेबर और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता दावरा ने 28 मार्च को श्रीनगर में हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 113वीं बैठक में इस सिफारिश को मंजूरी दी। अब जब CBT से इसकी फाइनल मंजूरी मिल जाएगी, तो EPFO के सदस्य एजुकेशन, शादी, मकान और इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक की रकम निकाल सकेंगे।

क्या है ऑटोमेटेड क्लेम प्रोसेस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें