Get App

EPFO: आपके प्रॉविडेंट फंड खाते में जल्द आएंगे 81,000 रुपये, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन

EPFO: अब EPFO जल्द 8.1 फीसदी की दर से पीएफ खाते में ब्याज ट्रांसफर करेगा। यहां आपको औसत पैसे पर ब्याज कैलकुलेट करके बता रहे हैं। EPFO हर साल आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 7:05 PM
EPFO: आपके प्रॉविडेंट फंड खाते में जल्द आएंगे 81,000 रुपये, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन
पीएफ पर जल्द आएगा ब्याज का पैसा।

EPFO: नौकरीपेशा लोग काफी उत्सुक हैं क्योंकि केंद्र सरकार जल्द उनके पीएफ (Provident Fund - PF) खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने वाली है। इससे करीब 6 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार पहले ही पीएफ पर 8.1 फीसदी ब्याज (PF Interest) की घोषणा कर चुकी है। ये 40 साल में सबसे कम ब्याज है। इससे पहले सरकार ने 8.5 फीसदी का ब्याज दिया है। अभी तक EPFO की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है कि ब्याज कब ट्रांसफर किया जाएगा।

इतना आ सकता है ब्याज का पैसा

अब EPFO जल्द 8.1 फीसदी की दर से पीएफ खाते में ब्याज ट्रांसफर करेगा। यहां आपको औसत पैसे पर ब्याज कैलकुलेट करके बता रहे हैं। EPFO हर साल आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करती है।

- अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें