Credit Cards

EPFO Update: कहीं आपका PF खाता इनएक्टिव तो नहीं? 36 महीने बाद ब्याज मिलना हो जाएगा बंद, जानें क्या करें

EPFO ने कहा है कि 36 महीने तक कोई ट्रांजैक्शन न होने पर PF खाता इनएक्टिव हो जाएगा और उस पर ब्याज नहीं मिलेगा। जानिए अपने खाते को दोबारा एक्टिव करने के लिए क्या करें।

अपडेटेड Aug 31, 2025 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
55 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद PF खाता केवल तीन साल तक एक्टिव रहता है।

EPFO Update: वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.25% वार्षिक ब्याज दर तय की है। ब्याज का कैलकुलेशन हर महीने खाते की क्लोजिंग बैलेंस पर की जाती है। यह साल में एक बार लाभार्थियों यानी EPF मेंबर्स के खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

निष्क्रिय खातों पर नहीं मिलेगा ब्याज

EPFO के अनुसार, अगर कोई खाता लगातार 36 महीने तक निष्क्रिय (Inactive) रहता है यानी उसमें कोई ट्रांजैक्शन (ब्याज क्रेडिट को छोड़कर) नहीं होता, तो उस पर ब्याज का भुगतान बंद हो जाता है। 55 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद खाता केवल तीन साल तक एक्टिव रहता है।


इसका मतलब है कि 58 साल की उम्र में खाता निष्क्रिय हो जाता है। ऐसे में नौकरी बदलने पर EPF ट्रांसफर करना जरूरी है, वहीं नौकरी न होने की स्थिति में EPF निकाल लेना चाहिए।

EPFO ने मेंबर्स को दी ये सलाह

EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 27 अगस्त 2025 को पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। पोस्ट में कहा गया, 'क्या आप जानते हैं? यदि आपका EPF खाता 36 महीने तक ट्रांसफर या विदड्रॉ नहीं किया जाता, तो यह इनऑपरेटिव हो जाता है और उस पर ब्याज नहीं मिलता। अगर आप काम कर रहे हैं, तो इसे नए EPF अकाउंट में ट्रांसफर करें। अगर काम नहीं कर रहे, तो EPF विदड्रॉ करें।'

जल्द लॉन्च होगा EPFO 3.0

इस बीच EPFO अपना नया सर्विस प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसे जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी टेस्टिंग की वजह से इसमें देरी हुई। नया प्लेटफॉर्म क्लेम प्रोसेसिंग को और तेज बनाएगा और डिजिटल फीचर्स जैसे UPI विड्रॉल उपलब्ध कराएगा।

इसके लिए EPFO ने तीन दिग्गज आईटी कंपनियों Infosys, TCS और Wipro को शॉर्टलिस्ट किया है। इन कंपनियों को इंप्लीमेंटेशन, ऑपरेशन और प्लेटफॉर्म के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी के लिए आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : एक EMI चूकने की कीमत! आखिर कितना घट सकता है क्रेडिट स्कोर, समझिए पूरा कैलकुलेशन

Suneel Kumar

Suneel Kumar

Tags: #EPFO

First Published: Aug 31, 2025 5:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।