EPFO withdrawal rules: PF से कब और कैसे निकाल सकते हैं पैसा? समझिए EPFO का विड्राल रूल

EPFO कुछ खास हालात में PF निकासी की इजाजत देता है। लेकिन, पांच साल से पहले निकासी पर टैक्स लग सकता है। साथ ही, गलत कारण बताकर निकासी पर वसूली भी हो सकती है। EPFO के विड्राल रूल को विस्तार से समझिए

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
EPFO कुछ खास स्थितियों में PF निकासी की अनुमति देता है।

EPFO withdrawal rules: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) आपकी रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। हालांकि, कई बार अचानक ऐसे खर्चे सामने आ जाते हैं, जिन्हें तुरंत पूरा करना पड़ता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कुछ खास हालात में सब्सक्राइबर्स को अपने प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट से पैसे निकालने की इजाजत देता है।

हालांकि, फाइनेंशियल एक्सपर्ट का मानना है कि इस विकल्प का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, क्योंकि किया जाए, क्योंकि इससे रिटायरमेंट पर मिलने वाला फंड कम हो जाता है।

EPF क्या है और आप कितना योगदान करते हैं?


EPF एक अनिवार्य सेविंग स्कीम है। यह रकम ब्याज सहित रिटायरमेंट तक जमा होती रहती है। रिटायरमेंट या जरूरी हालात में कर्मचारी इसे निकाल सकता है।

प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी जो EPF में शामिल हैं, वे हर महीने अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते (DA) का 12 प्रतिशत योगदान करते हैं। नियोक्ता भी उतना ही योगदान करते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय की गई है। EPFO के मुताबिक, निकासी मुख्य रूप से तीन तरह की होती है।

  1. पहला होता है फाइनल सेटलमेंट। इसमें पूरा पैसा रिटायरमेंट के बाद निकलता है।
  2. दूसरी होती है आंशिक निकासी। इसे मेंबर खास जरूरतों के लिए निकाल सकते हैं।
  3. तीसरा है पेंशन विदड्रॉअल बेनिफिट। यह कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पात्र सदस्यों के लिए होती है।

कब निकाल सकते हैं PF का पैसा?

EPFO कुछ खास स्थितियों में PF निकासी की अनुमति देता है। हालांकि, अगर आपने गलत कारण बताकर पीएफ निकाला है, तो EPFO आपसे वसूली भी कर सकता है।

बेरोजगारी: अगर आप एक महीने से ज्यादा समय तक बेरोजगार रहते हैं, तो आप बैलेंस का 75% निकाल सकते हैं। दो महीने बेरोजगार रहने पर पूरी रकम भी निकाली जा सकती है।

घर-जमीन की जरूरतें: सदस्यता के तीन साल बाद आप घर खरीदने या बनाने के लिए अपनी PF बचत का 90% तक निकाल सकते हैं। यह रकम होम लोन चुकाने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है, कुछ शर्तों के साथ।

मेडिकल इमरजेंसी: अपने या आश्रितों के लिए आप अपनी बेसिक सैलरी और DA के छह महीने जितना या अपनी खुद की योगदान राशि (ब्याज सहित), जो भी कम हो, निकाल सकते हैं।

शादी या शिक्षा: सात साल की सेवा के बाद आप अपनी योगदान राशि (ब्याज सहित) का 50% तक निकाल सकते हैं। यह रकम बच्चे की कक्षा 10 से ऊपर की पढ़ाई या शादी के खर्चों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

खास मामले: अगर नियोक्ता ने संस्थान बंद कर दिया है या दो महीने से ज्यादा समय तक वेतन देने में देरी की है, तो एडवांस लिया जा सकता है।

किन बातों का ध्यान रखें

पांच साल की सेवा पूरी करने से पहले निकासी करने पर टैक्स लग सकता है। हालांकि, 50,000 रुपये से कम की निकासी पर TDS नहीं लगता।

नौकरी बदलते समय पैसे निकालने की जरूरत नहीं है। सक्रिय यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से बैलेंस आसानी से ट्रांसफर हो सकता है। वहीं, फाइनल सेटलमेंट 58 साल की उम्र में, रिटायरमेंट पर क्लेम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : PF खाताधारक सावधान! गैरजरूरी निकासी पड़ेगी महंगी, EPFO ने दी रिकवरी की चेतावनी

EPF निकासी कैसे करें?

सदस्य EPFO पोर्टल पर अपने UAN का इस्तेमाल कर ऑनलाइन निकासी कर सकते हैं, या ऑफलाइन कंपोजिट क्लेम फॉर्म (आधार या नॉन-आधार) के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है।

हालांकि, EPF निकासी इमरजेंसी या बड़े खर्चों में मददगार साबित हो सकती है, वित्तीय विशेषज्ञ बार-बार इसका इस्तेमाल करने से मना करते हैं। हर निकासी आपके रिटायरमेंट सेविंग्स को घटा देती है, वह पैसा जो चक्रवृद्धि ब्याज से लंबे समय तक बढ़ सकता है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

Tags: #EPFO

First Published: Aug 18, 2025 6:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।