Get App

इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने मार्केट में गिरावट का उठाया फायदा, अक्टूबर में शेयरों में बढ़ाया निवेश

अक्टूबर में स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों ने इस मौके का फायदा उठाया। उन्होंने अक्टूबर में शेयरों में निवेश बढ़ाया। इसका पता उनकी कैश होल्डिंग से चलता है। सितंबर के अंत में उनकी कैश होल्डिंग्स 1,47,588 करोड़ रुपये थी, जो अक्टूबर अंत में घटकर 1,46,957 करोड़ रुपये रह गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 9:58 AM
इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने मार्केट में गिरावट का उठाया फायदा, अक्टूबर में शेयरों में बढ़ाया निवेश
अक्टूबर में भी रिटेल इनवेस्टर्स ने इक्विटी फंडों में जमकर निवेश किया है। पिछले महीने इक्विटी फंडों में निवेश महीना दर महीना 22 फीसदी बढ़कर 41,887 करोड़ रुपये पहुंच गया।

म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों ने अक्टूबर में मार्केट में आई गिरावट का फायदा उठाया है। उन्होंने कम प्राइस पर शेयर खरीदे हैं। इक्विटी फंडों की कैश होल्डिंग्स से इसका पता चला है। अक्टूबर के अंत में उनके पास कुल 1,46,957 करोड़ रुपये का कैश था। सितंबर के अंत में उनके पास 1,47,588 करोड़ रुपये का कैश था। इससे पता चलता है कि उन्होंने अक्टूबर में खरीदारी की है। अक्टूबर में स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। कई कंपनियों के स्टॉक्स अपने ऑल-टाइम हाई से काफी नीचे आ गए थे।

अक्टूबर अंत में एयूएम 30 लाख करोड़ रुपये

प्राइम डेटाबेस एमएफ के डेटा के मुताबिक, इक्विटी फंडों के पास कुल कैश उनके एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का 4.91 फीसदी था। यह मई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। इसकी बड़ी वजह इक्विटी म्यूचुअल फंड की स्कीमों में लगातार अच्छा निवेश है। रिटेल इनवेस्टर्स SIP के जरिए इक्विटी फंडों की स्कीम में निवेश कर रहे हैं। उनके निवेश पर मार्केट में उतारचढ़ाव का असर देखने को नहीं मिला है। अक्टूबर के अंत में इक्विटी म्यूचुअल फंडों का कुल AUM करीब 30 लाख करोड़ रुपये था। यह एयूएम सिर्फ एक्विट म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों का है।

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मार्केट को दिया सहारा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें