Escalator Row: संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप एस्केलेटर पर चढ़े, तो ऑटोमेटिक सीढ़ियां अचानक रुक गईं। इसके बाद बची-खुची कसर ट्रंप के स्पीच के दौरान खराब टेलीप्रॉम्प्टर ने पूरी कर दी। यह घटना मंगलवार (23 सितंबर) सुबह हुई जब ट्रंप और फर्स्ट लेडी महासभा के सभागार की ओर बढ़ रहे थे। वहां अमेरिकी राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय 80वें सत्र में विश्व नेताओं को संबोधित करने वाले थे।
दुनिया भर में वायरल वीडियो में दिखा रहा है कि UN के एंट्री गेट के पास ट्रंप और मेलानिया के कदम रखते ही एस्केलेटर अचानक रुक गया। एस्केलेटर के अचानक रुकने से ट्रंप और मेलानिया को थोड़ा झटका लगा। इसके बाद फर्स्ट लेडी को रुके हुए एस्केलेटर पर चलना पड़ा, जिसके बाद राष्ट्रपति उनके पीछे आए। 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि उन्हें पता है कि एस्केलेटर के अचानक रुकने के पीछे ट्रंप का वीडियोग्राफर है।
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप और मेलानिया के साथ आए एक वीडियोग्राफर ने उनको फिल्माने की कोशिश की और अनजाने में सेफ्टी फंक्शन को चालू कर दिया, जिससे ऐसा होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि राष्ट्रपति, फर्स्ट लेडी और उनकी टीम प्रतिनिधि एंट्री गेट से होकर सेफ्टी गेट करने के बाद एस्केलेटर की ओर बढ़े।
दोनों को रिकॉर्ड करने के प्रयास में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक वीडियोग्राफर एस्केलेटर पर उनके आगे चढ़ गया। इसके बाद जैसे ही फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति सीढ़ियों पर चढ़े, उसी समय एस्केलेटर रुक गया। दुजारिक ने कहा कि जैसे ही प्रतिनिधिमंडल दूसरी मंजिल पर पहुंचा तो हमारे तकनीशियन ने एस्केलेटर को ठीक कर दिया।
ट्रंप ने अपने संबोधन की शुरुआत में मजाक करते हुए कहा, "मुझे टेलीप्रॉम्प्टर के बिना भाषण देने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि यह काम नहीं कर रहा।" इस टिप्पणी पर वहां उपस्थित विश्व नेताओं ने ठहाके लगाए। ट्रंप ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र से मुझे दो चीजें मिलीं- एक खराब एस्केलेटर और खराब टेलीप्रॉम्प्टर। धन्यवाद।"
यह ट्रंप का अपने दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र में पहला संबोधन था। अमेरिकी नेता ने बाद में गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर और एस्केलेटर की घटनाओं का भी उल्लेख किया। बाद में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने सोशल मीडिया पर कहा, "अगर किसी ने जानबूझकर एस्केलेटर रोका है, तो उसे तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और घटना की जांच की जानी चाहिए।"
लीविट ने 'द टाइम्स' में प्रकाशित एक लेख का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि ट्रंप के आगमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने मजाक में कहा कि वे एस्केलेटर और लिफ्ट बंद कर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को यह बता सकते हैं कि उनके पास पैसे खत्म हो गए हैं। इसलिए उन्हें सीढ़ियों से ऊपर जाना होगा।