डिजिटल पेमेंट के इस दौर में जहां UPI ने ट्रांजेक्शन को आसान बना दिया है। वहीं, साइबर ठग अब फर्जी UPI ऐप्स के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि धोखेबाज अब Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे फेमस UPI ऐप्स की हूबहू नकल बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ठग भी नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अगर आप दुकानदार, व्यापारी या आम UPI यूजर हैं, तो हर ट्रांजेक्शन से पहले पेमेंट को वैरिफाई जरूर करें। सतर्क रहें और फर्जी UPI ऐप्स के झांसे में कभी न आएं।
