Get App

फोनपे, गूगल पे के आए फेक ऐप्स! कहीं आपने तो नहीं किया डाउनलोड? जानिये कैसे हो रहे हैं फ्रॉड

डिजिटल पेमेंट के इस दौर में जहां UPI ने ट्रांजेक्शन को आसान बना दिया है। वहीं, साइबर ठग अब फर्जी UPI ऐप्स के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि धोखेबाज अब Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे लोकप्रिय UPI ऐप्स की हूबहू नकल बनाकर लोगों को ठग रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 4:49 PM
फोनपे, गूगल पे के आए फेक ऐप्स! कहीं आपने तो नहीं किया डाउनलोड? जानिये कैसे हो रहे हैं फ्रॉड
डिजिटल पेमेंट के इस दौर में जहां UPI ने ट्रांजेक्शन को आसान बना दिया है।

डिजिटल पेमेंट के इस दौर में जहां UPI ने ट्रांजेक्शन को आसान बना दिया है। वहीं, साइबर ठग अब फर्जी UPI ऐप्स के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि धोखेबाज अब Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे फेमस UPI ऐप्स की हूबहू नकल बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ठग भी नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अगर आप दुकानदार, व्यापारी या आम UPI यूजर हैं, तो हर ट्रांजेक्शन से पहले पेमेंट को वैरिफाई जरूर करें। सतर्क रहें और फर्जी UPI ऐप्स के झांसे में कभी न आएं।

कैसे काम करते हैं ये फर्जी UPI ऐप्स?

ठग इन फर्जी ऐप्स का इस्तेमाल दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को निशाना बनाने में कर रहे हैं। ये ऐप्स असली ऐप्स जैसे दिखते हैं और नकली पेमेंट कन्फर्मेशन दिखाते हैं। कुछ मामलों में दुकानों में लगे साउंडबॉक्स भी पेमेन्ट रिसीव्ड का संदेश देते हैं, जबकि असल में कोई अमाउंट खातों में ट्रांसफर नहीं होती। इन फर्जी ऐप्स को टेलीग्राम और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए फैलाया जा रहा है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।

फर्जी पेमेंट की तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें