Gold Prices Fall: कहते हैं कि कलम तलवार से भी ज्यादा शक्तिशाली होती है, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात बजट 2024 में सही साबित कर दी। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान के साथ ही, सोने की कीमतों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इससे एक दिन में 10.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई। अगर इसकी शेयर बाजार से तुलना करें, तो यह स्टॉक मार्केट के इतिहास में एक दिन में आई अबतक की छठवीं सबसे बड़ी गिरावट है। इससे भी बड़ी बात यह है कि संपत्ति में आए इस गिरावट का सीधा असर देश के लाखों परिवारों पर पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोना रखने वाले परिवारों की संख्या शेयर बाजार में निवेश करने वालों की तुलना में कहीं ज्यादा अधिक है।
ऐसे में इस सोने की कीमत घटने का सबसे बड़ा असर उनपर ही पड़ा है। भारतीय परिवारों के पास दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, दुनिया के कुल सोने का लगभग 11 प्रतिशत भारतीय परिवारों के पास है। यह अमेरिका, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और IMF के कुल गोल्ड रिजर्व से भी अधिक है।
तो आखिर बजट के दिन सोने की कीमतें गिरीं क्यों?
कीमतें घटनें का असर किन पर पड़ा?
सर्राफा व्यापारी तो दाम घटने से बिल्कुल खुश नहीं थे। उन्होंने अपने पास रखी सोने की होल्डिंग्स को बेचकर मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया। इससे सोने के दाम में और गिरावट आई। गोल्ड लोन बांटने वाली कंपनियां भी इससे खुश नहीं थे, क्योंकि इससे उनके लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियों में कमी आने की आशंका है, जो उन्हें वित्तीय रूप से कमजोर कर सकती है। भारतीय परिवारों और मंदिरों में कुल मिलाकर 30,000 टन से अधिक सोना है। बजट ऐलान के बाद से इनकी वैल्यू में तेज गिरावट आई है। हालांकि बड़ी ज्वैलरी कंपनियों को इस कदम से लाभ हो सकता है। ट्रेडर्स लंबे समय से गोल्ड कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग कर रहे थे और उनका कहना था कि इससे गोल्ड की स्मलिंग यानी तस्करी रुकेगी। सरकार के लिए भी गोल्ड की स्मलिंग में कमी आना एक अच्छी खबर है और क्योंकि उसके रेवेन्यू का नुकसान कम होगा।
सोने की कीमतें वापस ऊपर कब जाएंगी? यह पूछे जाने पर रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट, जिगर त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, फेस्टिव सीजन के दौरान मांग, भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और केंद्रीय बैंक की नीतियों जैसे कुछ ऐसे कारण है, जो गोल्ड के दाम को फिर से बढ़ा सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को इन पर नजर रखना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।