Fastag KYC: शहर से बाहर निकलने से पहले फास्टैग जरूर चेक कर लें, ऐसे जान सकते हैं एक्टिव है या नहीं

Fastag KYC: नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 जनवरी को कहा था कि जिन फास्टैग का केवायसी अपडेट नहीं होगा, उन्हें 29 फरवरी के बाद डीएक्टिव कर दिया जाएगा। यह डेडलाइन बीत जाने के बाद फास्टैग का स्टेटस चेक कर लेना जरूरी है

अपडेटेड Mar 04, 2024 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
एनएचआई ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद संबंधित बैंक की तरफ से फास्टैग डीएक्टिवेट कर दिए जाएंगे।

Fastag KYC: अगर आप शहर से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अपने Fastag को जरूर चेक कर लें। फास्टैग डीएक्टिवेट होने की स्थिति में आपको टोल पर दिक्कत हो सकती है। फास्टैग के KYC अपडेट करने की डेडलाइन 29 फरवरी थी। यह तारीख बीत चुकी है। जिन लोगों के फास्टैग का केवासी अपडेट नहीं है, इसे डीएक्टिवेट कर दिया गया है। अगर आपकी कार में एक से ज्यादा फास्टैग है तो सबसे बाद में खरीदे गए फास्टैग को छोड़ पुराने सभी फास्टैग एक्टिवेट हो गए होंगे। इसलिए कार से दूसरे शहर जाने का प्लान है तो पहले आपको अपने फास्टैग का स्टेटस चेक कर लेना ठीक रहेगा।

फास्टैग डीएक्टिवेटशन की जानकारी एसएमएस या  मेल से

नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 जनवरी को कहा था कि जिन फास्टैग का केवायसी अधूरा है, उन्हें डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके लिए 29 फरवरी की डेडलाइन तय थी। एनएचआई ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद संबंधित बैंक की तरफ से फास्टैग डीएक्टिवेट कर दिए जाएंगे। हालांकि, जिन लोगों के फास्टैग का केवायसी अपडेट नहीं है, उन्हें इसकी जानकारी ईमेल और एसएमएस से देने का नियम है। लेकिन, हो सकता है कि व्यस्तता की वजह से ऐसे किसी ईमेल या एसएमएस पर आपका ध्यान नहीं गया होगा।


ऐसे पता लगाएं एक्टिव है या नहीं

अगर आपका फास्टैग एनएचएआई ने जारी किया था तो यह देखने के लिए कि वह एक्टिव है या नहीं आपको fastag.ihmcl.com पर जाना होगा। इस साइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर, आपके फोन पर ओटीपी आएगा। लॉग-इन करने के बाद आपको चेक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको फास्टैड का स्टेटस दिख जाएगा।

बैंक की तरफ से जारी फास्टैग का स्टेट्स

अगर आपका फास्टैग किसी बैंक की तरफ से जारी किया गया है तो आपको www.netc.org.in/request-fornetc-fastag पर जाना होगा। फिर आपको अपने बैंक का चुनाव करना होगा। फिर आपको अपने बैंक में लॉग-इन करने के बाद अपने केवायसी के बारे में पता चल जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपका फास्टैग डीएक्टिवेट हो गया है तो आपके लिए नया फास्टैग ले लेना ठीक रहेगा।

फास्टैग के बगैर नहीं करें सफर

फास्टैग के बगैर कार चलाना अब मुश्किल हो गया है। हर हाईवे पर टोल हैं, जहां टोल पेमेंट के बाद ही आपको आगे जाने दिया जाता है। टोल का पेमेंट कैश में करने पर आपको दोगुना टोल चुकाना पड़ता है। इसलिए फास्टैग जरूरी है।

यह भी पढ़ें: FASTag: जरूर कर लें ये काम, वरना डिएक्टिवेट हो जाएगा आपका फास्टैग

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 04, 2024 4:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।