Credit Cards

FD Rates: ये 9 बैंक FD पर दे रहे हैं बेस्ट इंटरेस्ट, इनकम का है अच्छा मौका

FD Rates: बैंकों में एफडी कराना सबसे सेफ ऑप्शन माना जाता है। एफडी में पैसा सुरक्षित और एक तय रिटर्न मिलता है। आप इसमें एक तय समय के लिए पैसा निवेश करते हैं। यहां देश के बड़े बैंको की एफडी पर मिल रहे ब्याज के बारे में बता रहे हैं

अपडेटेड May 15, 2024 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
FD Rates: बैंकों में एफडी कराना सबसे सेफ ऑप्शन माना जाता है।

FD Rates: बैंकों में एफडी कराना सबसे सेफ ऑप्शन माना जाता है। एफडी में पैसा सुरक्षित और एक तय रिटर्न मिलता है। आप इसमें एक तय समय के लिए पैसा निवेश करते हैं। यहां देश के बड़े बैंको की एफडी पर मिल रहे ब्याज के बारे में बता रहे हैं। ज्यादातर बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर हैं। बैंक 3 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही है।

एचडीएफसी बैंक एफडी की ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर एक साल से कम पीरियड के लिए 3% से 6.00% के बीच ब्याज दे रहा है।


आईसीआईसीआई बैंक एफडी ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर एक साल से कम पीरियड के लिए 3% से 6.00% के बीच ब्याज दर दे रहा है।

यस बैंक एफडी ब्याज दरें

यस बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर एक साल तक की पीरियड के लिए 3.25% से 7.25% के बीच ब्याज दे रहा है।

पब्लिक सेक्टर बैंक

SBI की एफडी ब्याज दरें

SBI सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर एक साल तक की पीरियड के लिए 3% से 5.75% के बीच ब्याज दर दे रहा है।

पीएनबी एफडी ब्याज दरें

पीएनबी सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर एक साल तक की पीरियड के लिए 3% से 7% के बीच ब्याज दर दे रहा है।

केनरा बैंक एफडी ब्याज दरें

केनरा सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर एक साल तक की पीरियड के लिए 4% से 6.85% के बीच ब्याज दर दे रहा है।

स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी एसएफबी सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से एक साल तक की पीरियड के लिए 4.50% से 7.85% के बीच ब्याज दे रहा है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जन एसएफबी सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर एक साल तक की पीरियड के लिए 3% से 8.50% के बीच ब्याज दे रहा है।

सूर्योदय लघु वित्त बैंक

सूर्योदय एसएफबी सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से एक साल तक की पीरियड के लिए 4% से 6.85% के बीच ब्याज दे रहा है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का AIS से जुड़ा फीडबैक फीचर क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।