Get App

रुपये-पैसे से जुड़ी ये 5 बातें बच्चों को जरूर बताएं, जिंदगी में कभी उन्हें पैसे की नहीं होगी किल्लत

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जितना जरूरी बच्चों का स्कूल में एडमिशन और पढ़ाई है, उतना ही जरूरी पैसे-रुपये से जुड़ी समझ है। मातापिता बच्चों की स्कूली पढ़ाई पर तो ध्यान देते हैं लेकिन वे उन्हें रुपये-पैसे से जुड़ी बुनियादी बातें बताना जरूरी नहीं समझते

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 10:13 AM
रुपये-पैसे से जुड़ी ये 5 बातें बच्चों को जरूर बताएं, जिंदगी में कभी उन्हें पैसे की नहीं होगी किल्लत
सेविंग्स से इकट्ठा हुए पैसे को निवेश करना बहुत जरूरी है। अगर सेविंग्स किए गए पैसे को हम घर में रखते हैं तो उसकी वैल्यू हर दिन घटती जाती है।

क्या आप अपने बच्चों को रुपये-पैसे से जुड़ी जरूरी बातें सीखा रहे हैं? एक्सपर्ट्स का कहना है कि जितना जरूरी बच्चों का स्कूल में एडमिशन और पढ़ाई है, उतना ही जरूरी पैसे-रुपये से जुड़ी समझ है। मातापिता बच्चों की स्कूली पढ़ाई पर तो ध्यान देते हैं लेकिन वे उन्हें रुपये-पैसे से जुड़ी बुनियादी बातें बताना जरूरी नहीं समझते। अगर बच्चों को बचपन से ही ये बातें बताई जाएंगी तो वे पैसे की कीमत समझेंगे, खर्च करने में सावधानी बरतेंगे और सेविंग्स की अहमियत जानेंगे। मनीकंट्रोल आपको कुछ जरूरी बातें बता रहा है, जिनके बारे में आपको बच्चों को बताना चाहिए।

1. कर्ज और इंटरेस्ट रेट

जरूरत पड़ने पर कर्ज लेना खराब नहीं है। लेकिन, कर्ज (Loan) लेने पर हमें इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है, जिसे हम कर्ज की कॉस्ट कह सकते हैं। एजुकेशन लोन (Education Loan), कार लोन (Car Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan), होम लोन (Home Loan) से अपनी जिंदगी की बुनियादी जरूरतें पूरी करते हैं। लेकिन, इस कर्ज की काफी कीमत हमें चुकानी पड़ती है। हम कर्ज पर जो इंटरेस्ट चुकाते हैं, वह काफी ज्यादा होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों को हमें यह बताना चाहिए कि बहुत जरूरत पड़ने पर ही हमें कर्ज लेना चाहिए।

2. सेविंग्स का महत्व

सेविंग्स एक आदत है। यह आदत जितनी जल्दी पड़ जाए उतना अच्छा है। अगर सेविंग्स की आदत बचपन में ही पड़ जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। नियमित रूप से सेविंग्स करने पर कुछ समय में काफी पैसा हम इकट्ठा कर सकते हैं, जो भविष्य में हमारे काम आएगा। अचानक पैसे की जरूरत पड़ने पर हमें किसी के आगे हाथ फैलाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। बचपन से ही सेविंग की आदत पड़ने पर बच्चे खुद उसके फायदे समझने लगते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें