क्या आप अपने बच्चों को रुपये-पैसे से जुड़ी जरूरी बातें सीखा रहे हैं? एक्सपर्ट्स का कहना है कि जितना जरूरी बच्चों का स्कूल में एडमिशन और पढ़ाई है, उतना ही जरूरी पैसे-रुपये से जुड़ी समझ है। मातापिता बच्चों की स्कूली पढ़ाई पर तो ध्यान देते हैं लेकिन वे उन्हें रुपये-पैसे से जुड़ी बुनियादी बातें बताना जरूरी नहीं समझते। अगर बच्चों को बचपन से ही ये बातें बताई जाएंगी तो वे पैसे की कीमत समझेंगे, खर्च करने में सावधानी बरतेंगे और सेविंग्स की अहमियत जानेंगे। मनीकंट्रोल आपको कुछ जरूरी बातें बता रहा है, जिनके बारे में आपको बच्चों को बताना चाहिए।