मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन करीब आ गया है। 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का भव्य उद्घाटन करेंगे। वर्षों की मेहनत और इंटरनेशनल लेवल की प्लानिंग के बाद यह एयरपोर्ट अब यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोलने जा रहा है, जिससे मुंबई की विमानी जरूरतों को नया आधार मिलेगा और देश की वैश्विक कनेक्टिविटी में बड़ा इजाफा होगा।
किस तरह की सुविधाएं होंगी
नवी मुंबई एयरपोर्ट को खासतौर पर दुनिया के सबसे व्यस्त शहरों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। यहां टॉप क्लास टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, स्मार्ट सिक्योरिटी चेक, बायोमेट्रिक बोर्डिंग, स्वच्छ और हरित ऊर्जा का इस्तेमाल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है ताकि सफर करते समय कम से कम समय लगे और पूरी प्रक्रिया सहज हो।
एयरपोर्ट का रणनीतिक महत्व
मुंबई पहले ही भारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट शहर है, लेकिन ट्रैफिक ज्यादा बढ़ जाने से नये एयरपोर्ट की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नवी मुंबई एयरपोर्ट की लोकेशन रणनीतिक है, जिससे नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जैसे इलाकों के लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह एयरपोर्ट पश्चिम भारत में व्यापार, रोजगार और टूरिज्म को नई रफ्तार देने वाला साबित हो सकता है। यहां से आने वाले सालों में इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ने की उम्मीद है।
इस भव्य एयरपोर्ट के निर्माण में महाराष्ट्र सरकार, CIDCO और अडानी ग्रुप का बड़ा योगदान है। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कई सालों से इसका निर्माण चल रहा था, जिसमें बड़े पैमाने पर फ्लाइओवर, नई सड़कें, पुल और सार्वजनिक यातायात फैसिलिटी भी शामिल हैं। नवी मुंबई का एयरपोर्ट कुल मिलाकर 6 रनवे और कई टर्मिनल के साथ भविष्य में पूरी क्षमता तक विस्तार के लिए सक्षम है।
इकोनॉमिक और सामाजिक प्रभाव
एयरपोर्ट के शुरू होते ही आसपास के इलाकों में नई नौकरियां और बिजनेस अवसर तेजी से बढ़ेंगे। अनुमान है कि हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। छोटे कारोबार, होटल, टैक्सी सर्विस, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी जैसी इंडस्ट्रीज़ को भी ग्लोबल लेवल पर बढ़ावा मिलेगा।
पहले चरण के उद्घाटन के साथ ही हजारों यात्री रोजाना यहां से सफर का अनुभव ले सकेंगे। सफर करते समय हाई टेक्नोलॉजी, कम वेटिंग टाइम और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड, यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा आरामदायक बनाएंगे। भविष्य में यह एयरपोर्ट देश के टॉप 5 बिजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स में शामिल होने की उम्मीद रखता है।