FD Interest Rate : खुशखबरी! इन पांच बैंकों ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, अब मिलेगा इतना रिटर्न

Fixed Deposit Interest Rate: आरबीआई की इस बैठक से पहले देश के कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। दरअसल, पांच बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दर की बढ़ोतरी कर दी है। आइए जानते हैं किन बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
FD Rates: बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किए है

Fixed Deposit Interest Rate:  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 7 फरवरी को बैठक में रेपो दरों पर फैसला लिया जाएगा। आरबीआई की इस बैठक से पहले देश के कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। जनवरी में यूनियन बैंक, पीएनबी, एक्सिस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक और फेडरल बैंक ने एफडी पर नई दरें लागू की हैं। यह नए बदलाव आम नागरिकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगा।

बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सेफ और फायदेमंद निवेश का ऑप्शन होता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश पर पहले से तय इंटरेस्ट मिलता है। इसमें जमा राशि को तय समय तक बैंक में रखने पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। यह उनके लिए अच्छा विकल्प है, जो अपनी बचत को सुरक्षित रखते हुए उस पर निश्चित लाभ पाना चाहते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)


पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 303 दिनों की एक नई FD पीरियड शुरू की है, जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है। वहीं आम नागरिकों को 506 दिन की FD पीरियड में 6.7 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है। यह नई ब्याज दर 1 जनवरी से लागू हो गई है। PNB आम नागरिकों को सात दिनों से लेकर दस साल तक की FD पर 3.50 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है। सबसे अधिक ब्याज दर 400 दिन की FD पर 7.25 प्रतिशत है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पीरियड के लिए इंटरेस्ट रेट 3.5 प्रतिशत से 7.30 प्रतिशत तक कर दिया गया हैं। वहीं आम नागरिकों के लिए  456 दिनों के लिए सबसे अधिक 7.30 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट वाली FD उपलब्ध है। ये नई दरें 1 जनवरी से लागू हो गई हैं।

कर्नाटक बैंक

कर्नाटक बैंक ने अपनी फिक्सड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। आम नागरिकों को बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पीरियड के लिए 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज देता है। यह बैंक 375 दिनों के लिए सबसे अधिक 7.50 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। ये नई दरें 2 जनवरी से लागू हो गई हैं।

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB)

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने अपनी फिक्सड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को अपडेट कर दिया है, जो 22 जनवरी से लागू हो गई हैं। आम नागरिकों के लिए एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3.50 प्रतिशत से लेकर 8.80 प्रतिशत तक होगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 4 प्रतिशत से 9.30 प्रतिशत तक होगी। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।

 

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के फंड के लिए फिक्सड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब बैंक आम नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की पीरियड पर 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है। ये नई दरें 27 जनवरी से लागू हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 03, 2025 9:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।