Fixed Deposit Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) हमारे देश में सबसे फेमस निवेश के ऑप्शन में से एक है। एफडी का आसान इस्तेमाल तय रिटर्न, कई पीरियड तक निवेश का ऑप्शन और लिक्विडिटी इसे सबसे बेस्ट निवेश का ऑप्शन बता रहे हैं। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो 9 छोटे फाइनेंस बैंक सरकारी बैंकों से ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने लगातार नौवीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर रखा है, जिसके कारण कई बैंकों ने अपनी FD की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। RBI की इस नीति के चलते कई सरकारी, कमर्शियल और छोटे फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर ब्याज दरें दे रहे हैं। देश के कई छोटे फाइनेंस बैंक निवेशकों को सरकारी बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर करने वाले बैंक:
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक: 18 महीने की FD पर 8% ब्याज
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 444 दिनों की FD पर 8.5% ब्याज
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 साल से कम 3 साल की FD पर 8.25% ब्याज
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: 365 से 1095 दिनों की FD पर 8.25% ब्याज
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: 546 से 1111 दिनों की FD पर 9% ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 साल 2 दिनों की FD पर 8.65% ब्याज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: 12 महीने की FD पर 8.25% ब्याज
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1001 दिनों की FD पर 9% ब्याज
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 से 3 साल या 1500 दिनों की FD पर 8.25% ब्याज
अब सवाल यह उठता है कि क्या छोटे फाइनेंस बैंकों में पैसा रखना सुरक्षित है? अगर कोई बैंक डूबता है या दिवालिया होता है, तो जमाकर्ताओं के पास राहत के रूप में केवल डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) का इंश्योरेंस कवर होता है। DICGC बैंक जमाओं पर 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर देता है। यह कवर सेविंग अकाउंट, FD, करंट अकाउंट और RD जैसी जमा अमाउंट पर लागू होता है।
पिछले साल फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर कुछ आकर्षक ब्याज दरें ऑफर की थीं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट की FDs पर 3 प्रतिशत से 8.51 प्रतिशत तक का ब्याज दिया था, जिसकी पीरियड 7 दिनों से 10 साल तक की थी। इसके अलावा 7 से 14 दिनों की FD पर 3%, 15 से 30 दिनों की FD पर 4.50%, और 31 से 45 दिनों की FD पर 3.50% ब्याज मिलता है। 46 से 90 दिनों की FD पर 5.25%, 91 से 180 दिनों की FD पर 5.75%, और 181 से 365 दिनों की FD पर 6.50% ब्याज भी दिया गया था।