FD Rates: अपने बेहतर भविष्य के लिए कई अलग-अलग योजनाओं में निवेश कर रहे हैं। हर एक बैंक और योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज अलग-अलग होता है। उस पर मिलने वाला रिटर्न भी अलग होता है। अगर आप ऐसी स्कीम में निवेश करते हैं जो ज्यादा रिटर्न देती है तो यहां आपको बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं। लेकिन अगर आप कम रिटर्न देने वाली स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको कम रिटर्न मिलेगा। कई लोग एफडी में निवेश करते हैं। लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं जिनमें अगर आप निवेश करेंगे तो आपको एफडी से भी ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
ये हैं 5 छोटे फाइनेंस बैंक जिनकी FD में कर सकते हैं निवेश
1) सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank): बैंक 999 दिनों की एफडी पर आम जनता को 9 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सूर्योदय फाइनेंस ग्राहकों को अधिकतम 9.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक की ब्याज दरें 4.50 फीसदी से लेकर 9.60 फीसदी तक है। ये नई दरें 5 मई से लागू हैं।
2) जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank): बैंक दो से तीन साल से अधिक की एफडी पर आम जनता को 8.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक ग्राहकों को 4.25 फीसदी से लेकर 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
3) यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank): बैंक 1001 दिनों की एफडी पर आम जनता को 9.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा बैंक 181-201 दिनों की एफडी पर 9.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।
4) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank): बैंक 888 दिनों की एफडी पर आम जनता को 8.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये नई दरें 11 अप्रैल से लागू है।
5) ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank): बैंक 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये ब्याज सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है। 8.50 फीसदी का ब्याज आम जनता को दिया जा रहा है।