Credit Cards

FD Rates: एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक रिटर्न, यहां चेक इन बैंकों की एफडी रेट

Fixed Deposits: देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो शेयर बाजार के जोखिम से बचना चाहते हैं और एक निश्चित रिटर्न चाहते हैं। अगर आप भी एफडी करने की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले जानें कौन से बैंक एफडी पर दे रहे हैं बेहतर रिटर्न

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 2:15 PM
Story continues below Advertisement
Fixed deposits: ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक, प्राइवेट और सरकारी बैंकों से अधिक रिटर्न दे रहे हैं

Fixed Deposits: देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अपने पैसों को इनवेस्ट करना लोग काफी पसंद करते हैं। फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी एफडी एक सेफ निवेश ऑपशन के रूप में देखते हैं। बता दें कि जो लोग शेयर बाजार के रिस्क से बचना चाहते हैं और जिन्हें एक निश्चित रिटर्न चाहिए होता है, वो लोग अक्सर अपने पैसों को एफडी में निवेश करते हैं। कई बैंक एफडी पर निवेशकों को अच्छे ब्याज दरें देती है। आम तौर पर हर बैंक में आम लोगों की तुलना में सीनियर सिटीजंस को ज्यादा ब्याज देती है।

अगर आप भी पिछले काफी समय से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाने की सोच रहे हैं तो छोटे वित्त बैंक (Small Finance Banks) आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इन बैंकों में फिलहाल एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न मिल रहे हैं। ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक, प्राइवेट और सरकारी बैंकों से अधिक रिटर्न दे रहे हैं। जिस वजह से ये जोखिम से बचने वाले निवेशकों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बन चुके हैं। यदि आप एफडी पर बेहतर रिटर्न चाह रहे हैं, तो इन बैंकों की एफडी लिस्ट चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं पैसाबाजार के अनुसार कौन सा बैंक कितना एफडी पर कितना रिटर्न दे रहा है।

देश के सरकारी बैंकों की ब्याज दर


भारत के सरकारी बैंकों की ब्याज दरें आम लोगों और सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग हैं। Bank of Baroda  400 दिनों (BOB उत्सव) तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम लोगों को 7.30% और सीनियर सिटीजंस को 7.8% ब्याज देता है। State Bank of India 444 दिनों (अमृत वृष्टि) तक की एफडी पर आम लोगों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज देता है। Bank of India 400 दिनों तक की एफडी पर आम लोगों को 7.30% और सीनियर सिटीजन को 7.8% ब्याज देता है। Bank of Maharashtra 366 दिनों तक की एफडी पर आम लोगों को 7.45% और सीनियर सिटीजन को 7.95% ब्याज देता है।

वहीं Canara Bank 3 से 5 साल तक की एफडी पर आम लोगों को 7.40% और सीनियर सिटीजन को 7.9% ब्याज देता है। Central Bank of India 1111 और 3333 दिनों तक की एफडी पर आम लोगों को 7.50% और सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज देता है। Union Bank of India 456 दिनों तक की एफडी पर आम लोगों को 7.30% और सीनियर सिटीजन को 7.8% ब्याज देता है।

स्मॉल फाइनेंस बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दर

भारत में विभिन्न स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ब्याज दरें आम लोग और सीनियर सिटीजंस के लिए अलग-अलग हैं। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 18 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम लोगों को 8% और सीनियर सिटीजन को 8.5% ब्याज देता है। Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक 888 दिन की एफडी पर आम लोगों को 8.25% और सीनियर सिटीजन को 9% ब्याज देता है। ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से 3 वर्ष से कम की एफडी पर आम लोगों को 8.25% और सीनियर सिटीजन को 8.75% ब्याज देते हैं।

वहीं Jana स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 साल से 3 साल की एफडी पर 8.25% और सीनियर सिटीजन को 8.75% ब्याज देते हैं। NorthEast स्मॉल फाइनेंस बैंक 546 से 1111 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 9% और सीनियर सिटीजन को 9.5% ब्याज देता है। Suryoday स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 से 3 साल तक की एफडी पर आम लोगों को 8.6% और सीनियर सिटीजन को 9.1% ब्याज देता है।

देश के मुख्य प्राइवेट बैंकों की ब्याज दर

भारत के विभिन्न प्राइवेट बैंकों की एफडी पर ब्याज दरें आम लोगों और सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग होती हैं। Axis बैंक 15 महीने से 2 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम लोगों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज देता है। Bandhan बैंक 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम लोगों को 8.05% और सीनियर सिटीजन को 8.55% ब्याज देता है। City Union बैंक 333 दिनों और Federal बैंक 444 दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम लोगों को 7.5% और सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज देते हैं। HDFC बैंक 55 महीने तक की एफडी पर आम लोगों को 7.4% और सीनियर सिटीजन को 7.9% ब्याज देता है।

ICICI बैंक 15 महीने से 2 साल तक की फिक्स डिपॉजिट आम लोगों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.8% ब्याज देता है। IDFC First बैंक 400 से 500 दिनों तक की एफडी पर आम लोगों को 7.9% और सीनियर सिटीजन को 8.4% ब्याज देता है। IndusInd बैंक 1 साल 5 महीने से 1 साल 6 महीने तक की एफडी पर आम लोगों को 7.99% और सीनियर सिटीजन को 8.49% ब्याज देता है। वहीं RBL बैंक 500 दिनों तक की एफडी पर 8% और सीनियर सिटीजन को 8.5% ब्याज देता है। YES बैंक 18 महीने से 24 महीने तक की एफडी पर आम लोगों को 7.75% और सीनियर सिटीजन को 8.25% ब्याज देता है।

Gold Price Today: नए पीक पर पहुंचने को तैयार सोना, 75000 रुपये के करीब 22 कैरेट गोल्ड का दाम, चेक करें गोल्ड रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।