Flipkart Axis Bank Credit Card Lounge Access: अगर आपके पास Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए काम की खबर है। Axis Bank ने इस कार्ड के साथ मिलने वाली चार बार की फ्री एयरपोर्ट लाउंज सर्विस को बंद कर दिया है। अब यह सुविधा 6 जून 2025 से नहीं मिलेगी। हालांकि, बैंक ने अन्य फायदे बरकरार रखे हैं। साथ ही Myntra पर मिलने वाला कैशबैक अब 1% से बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है। इस कैशबैक की अधिकतम लिमिट 4,000 रुपये प्रति स्टेटमेंट तिमाही रखी गई है।
Flipkart और Cleartrip पर 5% कैशबैक पहले की तरह ही मिलेगा। PVR, Swiggy, Cult.fit और Uber पर 4% अनलिमिटेड कैशबैक भी जारी रहेगा। इसके अलावा सभी पात्र खर्चों पर 1% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। EasyDiner ऐप से खाना ऑर्डर करने या रेस्टोरेंट में बिल पे करने पर 15% तक अधिकतम 500 रुपये की छूट भी जारी रहेगी। 400 रुपये से 4,000 रुपये तक के पेट्रोल पंप ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफी भी दी जा रही है।
नहीं देनी होगा जॉइनिंग फीस – अगर की इतनी शॉपिंग
इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 500 रुपये है। हर साल की सालाना फीस भी 500 रुपये है, लेकिन यदि साल भर में 3.5 लाख रुपये या उससे अधिक का खर्च होता है तो यह माफ हो सकती है।
नए चार्ज भी लागू किए गए हैं जो 20 दिसंबर 2024 से लागू हैं। इनमें रेंट पेमेंट, एजुकेशन चार्ज, यूटिलिटी बिल, वॉलेट लोड, पेट्रोल खर्च और ऑनलाइन गेमिंग पर तय लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर 1% अतिरिक्त फीस लगेगी। अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन भारतीय रुपये में करने पर 1.5% डाइनामिक करंसी कन्वर्जन चार्ज भी लिया जाएगा। इस क्रेडिट कार्ड का कुल फायदा अब भी अच्छा माना जा सकता है, खासकर Flipkart, Myntra और Swiggy जैसे प्लेटफॉर्म पर नियमित शॉपिंग करने वालों के लिए।