Paytm: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Hide Payment। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी कुछ खास ट्रांजैक्शन को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से छुपा सकते हैं। साथ ही जब चाहें उन पेमेंट को फिर से दिखा भी सकते हैं।
अब ट्रांजैक्शन रहेंगी प्राइवेट
अगर आपने किसी को सरप्राइज गिफ्ट भेजा है। जैसे देर रात खाना ऑर्डर किया है या किसी फार्मेसी से दवा ली है या किसी पर्सनल चीज की खरीदारी की है और नहीं चाहते कि कोई और वो ट्रांजैक्शन देखे, तो Hide Payment फीचर आपके लिए काफी काम का सकता है। यह फीचर आपको अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर पूरा कंट्रोल देता है।
सरप्राइज प्लान्स को सीक्रेट रखना आसान
पर्सनल खर्च को प्राइवेट बनाए रखना
डाइट के दौरान मीठा खा लिया हो तो उसका सबूत छुपा सकते हैं
ट्रांजैक्शन हिस्ट्री क्लीन और प्राइवेट रखने में मदद
Paytm ऐप खोलें और Balance & History सेक्शन पर जाएं।
जिस ट्रांजैक्शन को छुपाना है, उस पर बाएं की ओर स्वाइप करें।
Yes पर टैप करके कन्फर्म करें।
अब वह पेमेंट आपकी हिस्ट्री से छिप जाएगी।
कैसे दिखाएं छुपाई हुई पेमेंट?
Paytm ऐप खोलें > Balance & History पर जाएं।
ऊपर दाएं तीन डॉट पर टैप करें > View Hidden Payments चुनें।
अपना PIN या फिंगरप्रिंट से वेरिफाई करें।
छुपी हुई ट्रांजैक्शन पर बाएं स्वाइप करें।
अब आपकी ट्रांजैक्शन फिर से हिस्ट्री में दिखाई देगी।
Paytm का यह नया फीचर यूजर्स को उनके पेमेंट डेटा पर ज्यादा कंट्रोल और गोपनीयता देता है।