Paytm ने लॉन्च किया नया Hide Payment फीचर, अब आप छुपा सकेंगे अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

Paytm: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Hide Payment। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी कुछ खास ट्रांजैक्शन को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से छुपा सकते हैं

अपडेटेड May 20, 2025 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
Paytm: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Hide Payment।

Paytm: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Hide Payment। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी कुछ खास ट्रांजैक्शन को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से छुपा सकते हैं। साथ ही जब चाहें उन पेमेंट को फिर से दिखा भी सकते हैं।

अब ट्रांजैक्शन रहेंगी प्राइवेट

अगर आपने किसी को सरप्राइज गिफ्ट भेजा है। जैसे देर रात खाना ऑर्डर किया है या किसी फार्मेसी से दवा ली है या किसी पर्सनल चीज की खरीदारी की है और नहीं चाहते कि कोई और वो ट्रांजैक्शन देखे, तो Hide Payment फीचर आपके लिए काफी काम का सकता है। यह फीचर आपको अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर पूरा कंट्रोल देता है।


Hide Payment के फायदे

सरप्राइज प्लान्स को सीक्रेट रखना आसान

पर्सनल खर्च को प्राइवेट बनाए रखना

डाइट के दौरान मीठा खा लिया हो तो उसका सबूत छुपा सकते हैं

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री क्लीन और प्राइवेट रखने में मदद

कैसे छुपाएं पेमेंट?

Paytm ऐप खोलें और Balance & History सेक्शन पर जाएं।

जिस ट्रांजैक्शन को छुपाना है, उस पर बाएं की ओर स्वाइप करें।

Hide बटन पर टैप करें।

Yes पर टैप करके कन्फर्म करें।

अब वह पेमेंट आपकी हिस्ट्री से छिप जाएगी।

कैसे दिखाएं छुपाई हुई पेमेंट?

Paytm ऐप खोलें > Balance & History पर जाएं।

ऊपर दाएं तीन डॉट पर टैप करें > View Hidden Payments चुनें।

अपना PIN या फिंगरप्रिंट से वेरिफाई करें।

छुपी हुई ट्रांजैक्शन पर बाएं स्वाइप करें।

Unhide पर टैप करें

अब आपकी ट्रांजैक्शन फिर से हिस्ट्री में दिखाई देगी।

Paytm का यह नया फीचर यूजर्स को उनके पेमेंट डेटा पर ज्यादा कंट्रोल और गोपनीयता देता है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! NPS ट्रस्ट ने लॉन्च किया यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 20, 2025 7:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।