Get App

रतन टाटा रोड से लेकर डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू तक, हैदराबाद की सड़कों पर चढ़ा ग्लोबल रंग

हैदराबाद में इनोवेशन प्रोजेक्ट के तहत सड़कों को नए नाम मिले रतन टाटा रोड, डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू और गूगल स्ट्रीट। सरकार का मकसद शहर को ग्लोबल इनोवेशन हब बनाना और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान खींचना है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 7:25 PM
रतन टाटा रोड से लेकर डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू तक, हैदराबाद की सड़कों पर चढ़ा ग्लोबल रंग

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद को ग्लोबल इनोवेशन हब बनाने की दिशा में एक अनोखा कदम उठाया है। शहर की प्रमुख सड़कों और जंक्शनों को अब ऐसे नाम दिए जा रहे हैं जो दुनिया भर में पहचान रखते हैं। इनमें शामिल हैं – रतन टाटा रोड, डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू, गूगल स्ट्रीट, माइक्रोसॉफ्ट रोड और विप्रो जंक्शन।

क्या है योजना का मकसद?

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घोषणा की कि यह पहल हैदराबाद को वैश्विक निवेश और नवाचार का केंद्र बनाने के लिए है। सरकार चाहती है कि शहर की पहचान सिर्फ आईटी पार्क्स और कॉर्पोरेट कैंपस तक सीमित न रहे, बल्कि सड़कों के नाम भी इस छवि को मजबूत करें। इससे न केवल अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान खिंचेगा बल्कि स्थानीय लोगों को भी गर्व महसूस होगा कि उनका शहर विश्व मानचित्र पर अलग पहचान बना रहा है।

कौन-कौन से नाम तय हुए?

- रतन टाटा इंटरचेंज – भारत के महान उद्योगपति को श्रद्धांजलि।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें