मनीकंट्रोल-सेक्योरनाउ हेल्थ इंश्योरेंस रेटिंग्स इवैल्यूएशन प्रोसेस में 'A' कैटेगरी में सिर्फ ऐसे इंश्योरेंस प्लॉन को शामिल किया जाता है, जिसका ओवरऑल स्कोर 65 फीसदी से ज्यादा होता है। पॉलिसी के फीचर्स, क्लेम और प्रीमियम के आधार पर यह रेटिंग दी जाती है। फ्यूचर जेनराली के हेल्थ अब्सॉल्यूट (Future Generali-Health Absolute) को ए कैटेगरी में शामिल किया गया है। इसका ओवरऑल स्कोर 78 फीसदी है। मैटरनिटी, कैट्रेक्ट, रूम रेंट की सीमा नहीं, नो क्लेम बोनस, वेलनेस बेनेफिट्स और रिस्टोर बेनेफिट्स इस पॉलिसी की खास बातें हैं। इससे पॉलिसीहोल्डर को अचानक मेडिकल एक्सपेंसेज की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिलती है।
