गाजियाबाद का तुराब नगर बाजार मिनी चांदनी चौक की तरह है। ये यहां के लोगों के बीच होलसेल कीमतों के लिए फेमस है। इसे गाजियाबाद के मिनी चांदनी चौक के नाम से जाना जाने लगा है। यह बाजार उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम बजट में ढेर सारी खरीदारी करना चाहते हैं। यहां ग्राहक मात्र 500 रुपये में पूरा बैग सामान भरकर घर ले जा सकते हैं।
तुराब नगर बाजार में कपड़े, जूते, एक्सेसरीज़, घरेलू सामान और विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। यही वजह है कि इस बाजार में हमेशा भीड़ रहती है। यहां आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कपड़ों की बड़ी वैरायटी मिलती है। ग्राहकों का कहना है कि यहां का सामान सस्ता होने के बावजूद गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है, जिससे ग्राहक संतुष्ट रहते हैं।
शादी-विवाह के सीजन में खास पसंद
बाजार के दुकानदारों का कहना है कि शाम के समय ग्राहकों की भीड़ अधिक होती है। इसलिए अगर आप शांति से शॉपिंग करना चाहते हैं तो सुबह के समय आना बेहतर होता है। कई दुकानदारों ने बताया कि शादी-ब्याह या त्योहार के समय यहां पर विशेष छूट भी मिलती है, जिससे ग्राहक और भी खुश हो जाते हैं।
कैसे पहुंचे तुराब नगर बाजार?
तुराब नगर बाजार गाजियाबाद के बीच स्थित है और यहां पहुंचने के लिए लोकल ऑटो और ई-रिक्शा आसानी से मिल जाते हैं। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से यह बाजार करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है। पार्किंग की सुविधा थोड़ी सीमित है, इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।
सस्ता, टिकाऊ और फैशनेबल सामान
तुराब नगर बाजार में आपको न सिर्फ सस्ता बल्कि फैशनेबल और टिकाऊ सामान भी मिलता है। यही कारण है कि युवा वर्ग से लेकर गृहणियां तक इस बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं। कुल मिलाकर, यह बाजार उन लोगों के लिए स्वर्ग जैसा है, जो कम पैसे में अच्छा और ज्यादा सामान खरीदना चाहते हैं।