विदेश जाने वाले लोगों को फॉरेक्स कार्ड (Forex Card) को रिलोड करने के लिए बहुत लंबे प्रोसिजर से गुजरना पड़ता था। पहले उन्हें मैनुअल फॉर्म भरना पड़ता था। फिर ईमेल पर ट्रैवल डॉक्युमेंट भेजना पड़ता था। अब यह प्रॉब्लम दूर हो गई है। BookMyForex ने इंस्टैंट फॉरेक्स कार्ड रिलोड्स शुरू किया है। बुकमायफॉरेक्स-यस बैंक ट्रू जीरो मार्कअप फॉरेक्स कार्ड से रियल टाइम में यह काम पूरा किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना होगा, इसके फायदे होंगे और यह कितना आसान है।