Gold Rate in Pakistan: पाकिस्तान में सोने के दामों ने इस बार सच में इतिहास रच दिया है। कराची सर्राफा मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक वहां 24 कैरेट गोल्ड का भाव 4,16,500 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया। यानी पाकिस्तान में अब एक तोला सोना खरीदने के लिए लोगों को करीब 4 लाख रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। भारत में 10 ग्राम सोने का भाव अभी 1,22,000 रुपये के आसपास है। पाकिस्तान में सोने का भाव भारत की तुलना में करीब तीन गुना ज्यादा महंगा है। पाकिस्तान में सोने का ये भाव वहां अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जिसने आम लोगों के बजट को पूरी तरह हिला दिया है।
क्यों बढ़ रहे हैं पाकिस्तान में सोने के दाम?
पाकिस्तान में सोने की कीमतों में यह तेजी के कई कारण हैं। सबसे बड़ी वजह है पाकिस्तानी रुपये में गिरावट, जो पिछले कुछ महीनों से लगातार कमजोर हो रहा है। इसके साथ ही देश में महंगाई (Inflation) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है और डॉलर की कीमतों में बढ़ोतरी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। डॉलर महंगा होने से सोने का आयात महंगा पड़ रहा है, क्योंकि गोल्ड की खरीद अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में होती है। यही वजह है कि पाकिस्तान के लोकल बुलियन मार्केट में कीमतें बेलगाम हो गई हैं।
पाकिस्तान में 24 कैरेट सोने की कीमत 4,16,500 रुपये प्रति तोला है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की दर 3,81,789 रुपये प्रति तोला रही। 21 कैरेट सोना 3,64,438 रुपये प्रति तोला और 18 कैरेट सोना 3,12,375 रुपये प्रति तोला के स्तर पर बिक रहा है।
ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड का जलवा
सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में गोल्ड नए रिकॉर्ड बना रहा है। अमेरिका के Comex Gold Futures में पहली बार सोना $4,000 प्रति औंस के पार चला गया है। वहीं भारत में MCX Gold Futures ने भी ₹1,20,900 प्रति 10 ग्राम का नया ऑल-टाइम हाई छू लिया है।
आम जनता की मुश्किलें बढ़ीं
पाकिस्तान में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन ज्वेलरी बाजारों में सन्नाटा है। बढ़ते दामों के कारण गोल्ड की सेल में गिरावट देखी जा रही है। कई लोग अब पुराना सोना एक्सचेंज करवाकर काम चला रहे हैं। वहीं निवेश करने वाले अब डॉलर या विदेशी करेंसी की तरफ रुख कर रहे हैं।